सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनियों ने बृहस्पतिवार को डीजल के भाव में छह महीने में पहली बार कमी की है। दिल्ली में एक लीटर डीजल के भाव 73.56 रुपये हो गए हैं।


नई दिल्ली (पीटीआई)। छह महीनों में पहली बार डीजल के भाव में बृहस्पतिवार को कटौती हुई है। एक नोटिफिकेशन के मुताबिक, सार्वजनिक तेल कंपनियों ने प्रति लीटर डीजल के भाव में 16 पैसे की कटौती की है। देश की राजधानी दिल्ली में अब डीजल के भाव 73.40 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। इससे पहले यहां पेट्रोल के रेट 73.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था।डीजल 82.08 रुपये प्रति लीटरअगस्त के बीच में दो बार बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल के रेट 82.08 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मार्च के मध्य के बाद से यह पहली बार है जब डीजल के भाव में गिरावट आई है। मार्च में सार्वजनिक तेल कंपनियों इंडियन ऑय काॅरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम काॅरपोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम काॅरपोरेशन लिमिटेड ने 82 दिनों तक तेल कीमतों की समीक्षा पर रोक लगा दी थी।जून से शुरू हुई दैनिक समीक्षा
7 जून के मध्य तक डीजल के भाव 12.55 रुपये प्रति लीटर महंगे हो गए थे। जून में ही सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनियों ने ईंधन कीमतों की दैनिक समीक्षा शुरू की थी। दिल्ली को छोड़कर 25 जुलाई से देश में डीजल कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुए थे। दिल्ली में वैट की दरों में कमी से डीजल के भाव 8.38 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गए थे। 7 जून से 29 जून के बीच पेट्राेल 9.17 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया था।

Posted By: Satyendra Kumar Singh