डीजल के रेट शनिवार को गिर कर 73 रुपये प्रति लीटर के नीचे आ गया। सरकारी तेल कंपनियों ने पिछले छह महीनों में दूसरी बार पेट्रोल के भाव कम किए हैं।


नई दिल्ली (पीटीआई)। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल के रेट में 13 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। वहीं डीजल के भाव में भी 12 पैसे प्रति लीटर की कमी की है। देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का रेट 81.86 रुपये हो गया है। एक दिन पहले तक यहां पेट्रोल के रेट 81.99 रुपये प्रति लीटर था।दो दिन में 22 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोलवाहन के ईंधन कीमतों में पिछले तीन दिनों में यह दूसरी कटौती है। पेट्रोल की कीमत में पिछले छह महीनों में दूसरी बार कटौती है। इससे पहले इससे पहले 10 सितंबर को तेल कंपनियों ने पेट्रोल के रेट में 9 पैसे प्रति लीटर की कमी की थी। सार्वजनिक स्वामित्व वाली तेल कंपनियों ने शनिवार को दूसरी बार पेट्रोल सस्ता किया है।अब तक डीजल 63 पैसे प्रति लीटर सस्ता
राजधानी दिल्ली में डीजल सस्ता होकर 72.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है। एक दिन पहले तक नई दिल्ली में एक लीटर डीजल के लिए 73.05 रुपये देने पड़ते थे। मार्च के बाद से डीजल के रेट में पहली बार 3 सितंबर को कमी की गई थी। तब से अब तक देश में डीजल के रेट 63 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो चुका है।


82 दिनों से बंद थी कीमतों की दैनिक समीक्षादेश में कोविड-19 महामारी को देखते हुए इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम काॅरपोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड ने ईंधन कीमतों की दैनिक समीक्षा पर रोक लगा दी थी। लाॅकडाउन के बाद यह रोक 82 दिनों बाद खत्म हुई थी। तेल कंपनियों ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने पर भी इसे खुद वहन कर लिया था।12.55 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ डीजलदैनिक समीक्षा शुरू होने के बाद 7 जून से लेकर 25 जुलाई तक डीजल के रेट 12.55 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया था। इसके बाद से ही तेल कंपनियों ने डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया। यानी 25 जुलाई के बाद देश में डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ। सिर्फ दिल्ली में वैट घटाने की वजह से डीजल 8.38 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था।पेट्रोल के रेट 10.68 रुपये प्रति लीटर महंगे

7 जून से 29 जून के बीच पेट्रोल की कीमत में 9.17 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। 16 अगस्त से दोबारा कीमत बढ़ी और तब से पेट्रोल के भाव 1.51 रुपये प्रति लीटर तक महंगे हो गए। दूसरे शब्दों में कहें तो 7 जून के बाद से अब तक पेट्रोल के रेट 10.68 रुपये प्रति लीटर तक महंगे हो चुके हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh