डीजल कीमतों में शनिवार को रिकाॅर्ड 61 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। दो सप्ताह की लगातार बढ़ोतरी के बाद अब डीजल 8.28 रुपये और पेट्रोल 7.62 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। सार्वजनिक तेल कंपनियों द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल कीमतें बढ़कर 78.88 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। एक दिन पहले ही यहां पेट्रोल 78.37 रुपये प्रति लीटर था। वहीं दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत बढ़कर 77.67 रुपये हो गई है। एक दिन पहले यहां डीजल 77.06 रुपये प्रति लीटर था।7 जून से लगातार हो रही पेट्रोल-डीजल कीमतों में बढ़ोतरीबढ़ाेतरी के बाद नई कीमतें पूरे देश में लागू हो गईं हैं। लोकल सेल्स टैक्स और वैट की विभिन्न दरों की वजह से हर राज्य में पेट्रोल-डीजल के रेट अलग-अलग हैं। सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनियां लगातार 14वें दिन वाहन के ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी की है। 82 दिनों तक ईंधन कीमतों की दैनिक समीक्षा स्थगित रहने के बाद 7 जून से दोबारा शुरू हो गई है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh