सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनियों ने शनिवार को डीजल के रेट एक बार फिर घटा दिए हैं। यह कटौती अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी के कारण की गई है। हालांकि पेट्रोल के रेट में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने एक बार फिर डीजल के रेट घटा दिए हैं। शनिवार को चारों मेट्रो शहरों में डीजल के भाव 19 से 21 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। देश की राजधानी नई दिल्ली में डीजल के रेट 71.82 रुपये प्रति लीटर घटकर रह गए हैं। एक दिन पहले दिल्ली में एक लीटर डीजल के लिए 72.02 रुपये देने पड़ रहे थे।19 से 21 पैसे प्रति लीटर की कमीइसी तरह डीजल के रेट घटने के बाद मुंबई में 78.27 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में 77.21 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में 75.32 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में डीजल के रेट पहले से 21 पैसे, चेन्नई में 19 पैसे और कोलकाता में 20 पैसे प्रति लीटर घटा दिए गए हैं। कोविड-19 की वजह से दुनिया भर में ईंधन की मांग में कमी आई है।


पेट्रोल के रेट में कोई बदलाव नहीं

डीजल के मांग में कमी आने की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आई है। यही वजह है कि मांग में कमी आने से बाजार में ऑटो ईंधन के भाव कम करने पड़ रहे हैं। हालांकि शनिवार को पेट्रोल कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 81.14 रुपये, मुंबई में 87.82 रुपये, चेन्नई में 84.21 रुपये और कोलकाता में 82.67 रुपये प्रति लीटर ही बिक रहा है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh