अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव गिरने से देश में डीजल के रेट एक बार फिर कम कर दिए गए हैं।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने डीजल की कीमत लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को कम कर दिया। इसके साथ ही चारों महानगरों में डीजल सस्ता हो गया है। देश की राजधानी में कीमत घटने के बाद डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर हो गया है। बृहस्पतिवार को यहां डीजल की कीमत 70.53 रुपये प्रति लीटर थी।कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के रेट में गिरावटइसी तरह कीमत में कटौती के बाद मुंबई में डीजल 76.86 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में 75.95 रुपये और कोलकाता में 73.99 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इससे पहले मुंबई में डीजल 76.93 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में 76.01 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में 74.05 रुपये प्रति लीटर था। डीजल कीमत में कटौती अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के भाव गिरने की वजह से की गई है।पेट्रोल कीमत में कोई बदलाव नहीं
दिसंबर डिलीवरी का वायदा रेट इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर 2.39 प्रतिशत नीचे 39.95 डाॅलर प्रति बैरल आ गया था। हालांकि पेट्रोल की कीमत में लगातार 10वें दिन कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस प्रकार पेट्रोल के रेट दिल्ली में 81.06 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 87.74 रुपये, चेन्नई में 84.14 रुपये और कोलकाता में 82.59 रुपये प्रति लीटर ही बिक रहा है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh