पिछले कुछ दिनों में पेट्रोल महंगा और डीजल सस्ता हुआ है। आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव पर ईंधन कीमतों के रेट कम या ज्यादा हो सकते हैं।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। तेल कंपनियों ने रविवार को ईंधन कीमतों में कोई बदलाव नहीं किए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में डीजल 73.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चारों महानगरों में डीजल के रेट शनिवार के रेट पर ही बिक रहे हैं। मुंबई में 79.81 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में 78.58 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में 76.77 रुपये प्रति लीटर है। शनिवार को सार्वजनिक तेल कंपनियों ने डीजल के भाव में 13 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी।कच्चे तेल की कीमतों पर तय होगी ईंधन कीमतें
इससे चारों महानगरों में डीजल सस्ता हो गया था। पिछले एक सप्ताह में डीजल सस्ता हुआ है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। लगातार पांचवें बिना बदलाव के पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 82.08 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 88.73 प्रति लीटर, चेन्नई में 85.04 प्रति लीटर और कोलकाता में 83.57 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर आने वाले टाइम में ईंधन कीमतों में बदलाव होगा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh