मांग में कमी के बावजूद डीजल कीमतों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हो रही है। पेट्रोल के मुकाबले दिल्ली में डीजल कीमतें बढ़ती ही जा रही हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने सोमवार को डीजल कीमतों में 12 पैसे की बढ़ोतरी कर दी है। पेट्रोल कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की गई है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। देश की राजधानी दिल्ली में डीजन और पेट्रोल कीमताें में अंतर बढ़ता ही जा रहा है। अचानक बढ़ोतरी के बाद पिछले महीने दिल्ली में डीजल के भाव पेट्रोल से ज्यादा हो गए थे। राजधानी में सोमवार को डीजल 81.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है। एक दिन पहले तक यहां एक लीटर डीजल के लिए 81.52 रुपये चुकाने पड़ते थे।29 जून के बाद पेट्रोल कीमतों में बढ़ोतरी नहीं


पेट्रोल कीमतें अब भी 80.43 रुपये प्रति लीटर है। 29 जून के बाद से पेट्रोल कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। 29 जून को पेट्राल 5 पैसा प्रति लीटर महंगा किया गया था। तब से अब तक पेट्रोल के भाव में कोई वृद्धि नहीं की गई है। लगातार बढ़ते भाव की वजह से डीजल पेट्रोल के मुकाबले महंगा हो गया है। अभी जिस रफ्तार से डीजल कीमतें बढ़ रही हैं उससे आने वाले समय में जल्दी ही अन्य मेट्रो सिटी में भी डीजल पेट्रोल से महंगा हो जाएगा।पेट्रोल 9.5, डीजल 11.5 रुपये लीटर महंगा

अभी अन्य मेट्रो शहरों में पेट्रोल की तुलना में डीजल 6-8 रुपये प्रति लीटर सस्ता है। 7 जून से सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनियों ने ईंधन कीमतों की दैनिक समीक्षा दोबारा शुरू कर दिया है। तब से अब तक पेट्रोल 9.5 रुपये और डीजल 11.5 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। इससे पहले कोविड-19 महामारी को देखते हुए 82 दिनों तक ईंधन कीमतों की दैनिक समीक्षा बंद कर दी गई थी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh