भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपने को लेकर काफी चर्चा है। कई दिग्गज इसका समर्थन कर चुके हैं। पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का कहना है कि जब IPL परफाॅर्मेंस से मिलती है टीम इंडिया में इंट्री तो कप्तान IPL का क्यों नहीं हो सकता।

मुंबई (एएनआई)। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक बार फिर से रोहित शर्मा को टी-20 कप्तान बनाने की वकालत की है।रोहित ने हाल ही में मुंबई इंडियंस को पांचवां आईपीएल खिताब दिलवाया है। जिसके बाद से उन्हें टीम इंडिया की टी-20 कप्तानी सौंपने की बात उठ गई है। गंभीर ने कहा कि अगर खिलाड़ियों को अपने आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सकता है तो कप्तान क्यों नहीं। पूर्व बाएं हाथ के क्रिकेटर ने कहा कि वर्तमान कप्तान कोहली एक खराब कप्तान नहीं हैं, लेकिन उनके डिप्टी रोहित की भूमिका बेहतर है।

रोहित से बेहतर हैं कोहली
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर कहा, "विराट एक खराब कप्तान नहीं हैं, लेकिन यहां चर्चा यह है कि कौन बेहतर कप्तान है और वह रोहित शर्मा है। और सिर्फ बेहतर नहीं है, उनके बीच का अंतर बहुत बड़ा है।" गंभीर ने आगे कहा, 'जब हम भारतीय टीम के खिलाड़ियों को अपने आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर चुनते हैं, तो हम टीम इंडिया के कप्तान के रूप में आईपीएल कप्तानों को क्यों नहीं चुन सकते हैं? गंभीर ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद चुने गए या पहले चुने गए कुछ खिलाड़ियों के उदाहरणों का भी हवाला दिया।

आईपीएल परफाॅर्मेंस का पड़ता है असर
गंभीर ने कहा, "क्या टी नटराजन का चयन गलत है, वाशिंगटन सुंदर का चयन गलत है, युजवेंद्र चहल का चयन गलत है, कुलदीप यादव का चयन गलत है, क्योंकि इन सभी खिलाड़ियों का आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया था।" 2013 से कोहली की कप्तानी में, आरसीबी ने आठ सत्रों में तीन बार प्लेऑफ में जगह बनाई है, लेकिन आरसीबी की टीम कभी टूर्नामेंट जीत नहीं पाई।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari