Allahabad:टेक्नोक्रेट्स का हर एफर्ट क्रिएटिव होता है और उनके थॉट भी कुछ ऐसे होते हैं जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच लें. कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है आविष्कार में. एमएनएनआईटी के इस एनुअल आयोजन के सेकंड डे मार्निंग में सेरेब्रल पॅलिसी से ग्रसित बच्चों के साथ उन्होंने अपना हेल्दी टाइम स्पेंड किया. उनके क्रिएशंस को देखा और जाना तो अपने थॉट भी उनसे न सिर्फ शेयर किए बल्कि उसे कैनवॉस पर भी उतारकर दिखाया. बच्चों की बनाई पेंटिंग्स की खुलेमन से तारीफ की और मोटीवेट किया कि वे अपने प्रयासों को विराम न दें. यह उनकी ताकत है. इसके बाद हुए प्रोग्राम में भावी इंजीनियर्स ने क्रिएटिविटी से तैयार किए गए एरो मॉडल्स ने आसमान में उड़ान भरी.


छात्रों के अलग-अलग ग्रुपअविष्कार में डिफरेंट गु्रप के स्टूडेंट्स द्वारा एरो मॉडल बनाए गए। रिमोट के थू्र इनकी ग्राउंड पर फ्लाइंग भी हुई। कलरफुल एरो मॉडल ने अन्य स्टूडेंट्स को खूब इंटरटेन किया। दिन भर चली दिमागी कसरत के बाद शाम को मोटिवेशनल गुरु शिवखेड़ा से सक्सेस की टिप्स ली और फिर हास्य कलाकर जय छनियार के जोक्स ने उनका इंटरटेनमेंट किया। चार दिवसीय आविष्कार फेस्ट का फ्राइडे को तीसरा दिन है। सादे पन्नों पर भरे कल्पनाओं के रंग


मार्निंग में सबसे पहले संवेदना ट्रस्ट द्वारा सेरेब्रल पॉलिसी से ग्रसित बच्चों की प्रोग्राम आयोजित किया गया। इसमें इन बच्चों ने कागज पर अपनी कल्पनाओं के रंग से उड़ान भरी। बच्चों द्वारा पेटिंग बनाई गई की एग्जीबिशन भी लगाई गई। इसके बाद बच्चों के बीच घुड़दौड़, रेस, बाल थ्रो जैसे इवेंट ऑर्गनाइज किए गए। इसमें उन्होंने उत्साह के साथ भाग लिया। ट्रस्ट के सचिव डॉ। एके जैन ने बताया कि थर्सडे को सेरेब्रल पॉलिसी डे भी था, ऐसे में अवेयरनेस के मकसद से यह प्रोग्राम आयोजित किया गया था। दिनभर हुई दिमागी कसरत

भावी इंजीनियर्स की आविष्कार में दिनभर जमकर दिमागी कसरत हुई। इलेक्ट्रोमेनिया, साइबर क्विज, मेक्रोसोम जैसे इंटरेस्टिंग गेम्स भी स्टूडेंट्स ने खेले। इससे पहले कलरफुल व नई डिजाइन व नए मॉडल के एरो मॉडल भी स्टूडेंट्स ने बनाए। भावी इंजीनियर्स के इस दिनभर में इंटरटेनमेंट विद स्टडी का फंडा साफ था। इस दौरान कई और प्रोग्राम भी स्टूडेंट्स द्वारा किए गए। शाम को उसमें इंटरटेनमेंट का तड़का लगा और जय छिनियार ने दिनभर की दिमागी कसरत से ऊबे भावी इंजीनियर के दिमाग को राहत देने वाले शानदार जोक्स सुनाए। Success tipsआविष्कार में फस्र्ट डे राइटर चेतन भगत ने सक्सेस के टिप्स स्टूडेंट्स को दिए। सेकंड डे मोटिवेशनल गुरु शिवखेड़ा ने लाइफ की मुश्किलों को आसान बनाने और लक्ष्य हासिल करने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा अगर आप इस बात को सोच लेंगे कि आप यह काम कर सकते हैं तो फिर यह समझ लीजिए कि आप वह काम कर सकते है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में रिकार्ड बनाने वाले, नए रिसर्च करने भी सामान्य होते है। फर्क सिर्फ उनकी सोच का होता है। वह शुरुआत करने की क्षमता रखते हैं और फिर लक्ष्य हासिल करने का संयम। इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स को देश व समाज के लिए बारे में सोचने के लिए भी कहा।

Posted By: Inextlive