- एसएसपी, एसपी संग मीटिंग में बोले डीआईजी

GORAKHPUR: डीआईजी राजेश डी मोदक ने कहा कि क्रिमिनल की लिस्ट बनाकर लगातार निगरानी की जाए। थाने पर फरियादियों को त्वरित न्याय मिले ताकि उनको सीनियर पुलिस अधिकारियों के वहां न जाना पड़े। मंगलवार को डीआईजी अपने रेंज के एसएसपी और एसपी संग बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी कप्तान अपने जिले के एडिशनल एसपी और सीओ के साथ मीटिंग करें। बदमाशों की धर पकड़ के लिए उनको समय-समय पर दिशा निर्देश देते रहें। सीओ अपने सर्किल में जाकर हालात का जायजा लें। छोटी-छोटी घटनाओं की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करें। थानों और पुलिस चौकियों पर आने वाले फरियादियों की बात सुनकर समस्या का समाधान कराया जाए। बैठक में एसएसपी गोरखपुर डॉ। सुनील गुप्ता, एसपी महराजगंज रोहित सिंह सजवाण, एसपी देवरिया डॉ। श्रीपति मिश्र और कुशीनगर के एसपी विनोद कुमार मिश्र मौजूद रहे।

जारी किए यह निर्देश

क्राइम कंट्रोल करने के लिए अपराधियों की सूची बनाकर निगरानी की जाए।

अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह से लगाम लगाई जाए।

महिला उत्पीड़न के मामलों में संजीदगी दिखाते हुए उसका निस्तारण कराएं।

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए गवर्नमेंट के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।

पब्लिक को मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने के लिए जागरूक करें।

लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इस पर भी पूरा ध्यान दिया जाए।

Posted By: Inextlive