i special

-कुम्भ मेले की सुरक्षा में पहले चरण में दो सौ से अधिक पुलिसकर्मी पहुंचे

-मेला क्षेत्र के आस-पास रहने वाले लोगों पर रखी जा रही कड़ी नजर

इनकी दर्ज हुई आमद

पहुंच चुके हैं यह

08 निरीक्षक

18 एसआई

16 हेड कांस्टेबल

80 सिपाही

12 फायर सर्विस से

38 वायरलेस विभाग से

60 ट्रैफिक विभाग से

13 बाबू

04 आरआई

05 जल पुलिस दरोगा

04 कम्प्यूटर ऑपरेटर

ALLAHABAD: अगले साल प्रयाग की धरती पर लगने वाले अ‌र्द्धकुंभ मेले के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। बुधवार को मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पहले चरण की पुलिस फोर्स मेला क्षेत्र में पहुंच गई। मेला क्षेत्र में आने वाले पुलिसकर्मियों के लिए परेड मैदान में कैम्प की व्यवस्था की गई है। पहले दिन आने वाले पुलिस कर्मियों ने कैम्प में अपना आमद कराने के बाद उन्हें पुरा मेला क्षेत्र घुमाया गया और साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें कई खास जानकारी भी वहां मौजूद अधिकारियों द्वारा दी गई।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

-पिछले कुछ समय में देश में बढ़ती आतंकी गतिविधियों को देखते हुए पुलिस विभाग काफी सतर्क है।

-इस बार मेले में आने-जाने वालों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

-इसके लिए विभाग द्वारा जोर-शोर तैयार भी चल रही है।

-पूरे मेला क्षेत्र में ऐसे कैमरे लगाए जा रहे हैं जो आने-जाने वालों के अलावा संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखेंगे।

- इसके अलावा मेला क्षेत्र में स्कैनिंग कैमरा भी लगाया जाएगा।

-इनका चेहरा कैमरे में आते ही उस शख्स की पूरी डिटेल कम्प्यूटर स्क्रीन पर होगी।

मेला क्षेत्र का किया भ्रमण

मेले की सुरक्षा व्यवस्था में बीस हजार से अधिक विभिन्न सुरक्षा कर्मी तैनात होंगे। इसमें हर प्रकार की सुरक्षा एजेंसी शामिल होगी। बुधवार को पहले चरण में दो सौ से अधिक पुलिसकर्मियों ने अपनी आमद कराई। आमद के बाद उन्हें मेला क्षेत्र की जानकारी दी गई और सुरक्षा को लेकर कई खास बातें बताई ग‌ई्र। इस दौरान ट्रैफिक टीएसआई व सिपाहियों को रूट प्लान दिखाया गया। यह भी बताया गया कि किस प्रकार से उन्हें मेला क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरस्त रखना है।

मेले की सुरक्षा व्यवस्था में लगने वाले पहले चरण की पुलिस फोर्स आना शुरू हो गई है। सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किए जा रहें है।

केपी सिंह, डीआईजी कुम्भ मेला

Posted By: Inextlive