DEHRADUN : स्टेट में आई पुलिस की भर्ती में आपदा प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को अवसर देने के लिए डीआईजी गढ़वाल रेंज अमित सिन्हा ने एक अनूठी पहल की है. फ्राइडे को रेंज के सभी कप्तान की बैठक करते हुए ऑफिसर ने कहा आपदा प्रभावित एरिया के आहर्ता रखने वाले अभ्यर्थियों को विज्ञप्ति व फार्म उपलब्ध कराया जाए. इसके लिए सभी जिले के कप्तान को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही डीआईजी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अलावा लोक सभा चुनाव को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए.


मिलना चाहिए मौका रेंज ऑफिस में हुई मीटिंग के दौरान एसएसपी दून, हरिद्वार, एसपी पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग व टिहरी मौजूद रहे। डीआईजी अमित सिन्हा ने कहा भर्ती प्रक्रिया में राज्य के आपदा प्रभावित व्यक्तियों के लिए क्षैतिज आरक्षण की आहर्ता रखने वाले अभ्यर्थी को विज्ञप्ति व फार्म की एक प्रति पीडि़त परिवार के घर भेजी जाए। इस काम को गंभीरता के साथ लेकर पूरा करने के निर्देश भी ऑफिसर द्वारा दिए गए।सीमा पर रहे अलर्ट
राज्य से सटने वाली अन्य राज्य की सीमा पर विशेष चौकसी के निर्देश जारी करते हुए ऑफिसर ने कहा कि हरिद्वार, दून, उत्तरकाशी और पौड़ी की सीमाएं उत्तर प्रदेश और हिमाचल की सीमा से मिलती हैं, जहां निर्वाचन के दौरान असामाजिक तत्वों को रोकने के लिए सीमाएं सील और समुचित पुलिस बल नियुक्त किया जाए। इसके अलावा कानून व्यवस्था को लेकर सभी प्वॉइंट्स अभी से चेक कर जो खामी नजर आए उसे तत्काल दूर किया जाए।

Posted By: Inextlive