आज सुबह मुंबई बम ब्लास्ट के मुजरिम याकूब मेमन को फांसी हो गयी पर उसकी मौत के साथ एक नयी किस्म की राजनीति भी शुरू हो गयी है। कांगेस नेता शाशि थरूर ने इसे सरकार प्रायोजित हत्या कहा तो दिग्विजय सिंह ने तंज कसा कि बाकी आतंकियों को भी जाति धर्म के परे ऐसे ही दण्डित किया जायेगा।

दिग्विजय ने कसा तंज
1993 मुंबई बम धमाके के दोषी याकूब मेमन की फांसी पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपने व्यं ग से सरकार और न्यापालिका को कटघरे में खड़ा कर दिया है। दिग्विजय ने ट्विट कर के कहा है कि याकूब को फांसी दे कर सरकार और न्यावयपालिका की ओर से आतंकवाद अपराधी को सजा देने में जो तेजी और प्रतिबद्धता दिखायी गयी है उम्मीद है कि दहशतगर्दी के बाकी मामलों में भी ऐसा ही होगा। फैसले जाति और धर्म से उपर उठकर किये जायेंगे। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि लेकिन उन्हें इसमें संदेह है कि ऐसा किया जायेगा।

I hope similar commitment of Govt and Judiciary would be shown in all cases of Terror irrespective of their Caste Creed and Religion.

— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 30, 2015

Yakub Memon hanged. Exemplary urgency and commitment has been shown by Govt and Judiciary in punishing an accused of Terror .

— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 30, 2015I have my doubts the way the cases of other Terror accused are being conducted. Let's see. Credibility of the Govt and Judiciary is at stake

— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 30, 2015


कलाम और याकूब दोनों को मुसलमान होने पर साथ लाए दिग्विजय
दिग्विजय ने अपने एक दूसरे ट्विट में का कि ये भी अजीब संयोग है, दो भारतीय मुसलमानों का अंतिम संस्कायर एक ही दिन किया जा रहा है। उनमें से एक डॉक्टर कलाम हैं, जिनपर पूरे देश को नाज है और दूसरा याकूब मेमन है जिसने आतंक फैलाने वाले लोगों का साथ दिया और सबको शर्मसार किया है।

What a coincidence ! Funerals of Two Indian MuslIms on the same day. Dr Kalam who has made every Indian proud of his achievements for India

— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 30, 2015


शशि थरूर की नाखुशी
वहीं एक अन्य कांग्रेसी नेता और सांसद शशि थरुर ने ट्वीट कर अपनी नाखुशी का इजहार किया है। याकूब की फांसी पर थरुर का कहना है कि हत्या के बदले हत्या से कभी आतंकवाद नहीं रोका जा सकता। उन्होंने याकूब को फांसी दिए जाने पर खेद जताते हुए ट्वीट किया कि सरकार ने एक इंसान को फांसी पर चढ़ा दिया है और वे इससे बेहद दुखी हैं। उन्होंने इस फांसी को प्रायोजित बताते हुए ये भी कहा कि सरकार की प्रायोजित हत्याएं हमें नीचा दिखाती हैं और इन्होंने हमें हत्यारे के स्तर पर ला कर खड़ा कर दिया है।

 

 

 

 

We must fight against terrorism w/all the means at our command. But cold-blooded execution has never prevented a terror attack anywhere.

— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 30, 2015I'm not commenting on the merits of a specific case: that's for the Supreme Court to decide. Problem is death penalty in principle&practice

— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 30, 2015
वहीं भाजपा और दूसरे लोगों ने इन टवीट्स की निंदा शुरू कर दी है और एक बड़ा विवाद शुरू हो चुका है। बहरहाल अब ये मामला कहां खत्म होगा और कांग्रेस की संसद में सरकार को घेरेन की मुहीम पर इसका क्या असर होगा ये तो वक्त ही बताएगा।

 

 

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth