टीवी पत्रकार अमृता राय के साथ अपने संबंधों की बात जगजाहिर करने के बाद कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को अब अपने ही परिवार वालों की बेरुखी झेलनी पड़ रही है. दिग्विजय सिंह के छोटे भाई की पत्नी रूबानी शर्मा ने दिग्विजय सिंह से पूछा है कि आखिर वो अपने से 24 साल छोटी महिला से शादी कैसे कर सकतें हैं.


एतराज क्योंउम्र में खुद से 24 साल छोटी टीवी पत्रकार अमृता राय से संबंधों का खुलासा करने वाले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को अपने ही परिवार में अजीब स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल दिग्विजय के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने अपनी पत्नी के निधन के बाद 2002 में कश्मीरी पंडित रूबीना शर्मा से शादी रचाई थी. दोनों की उम्र में 13 साल का फर्क था और इसी आधार पर दिग्विजय सिंह ने भाई की दूसरी शादी का विरोध किया था. उन्हें इस पर भी एतराज था कि रूबीना राजपूत नहीं हैं. अब रूबीना सवाल कर रही हैं कि कांग्रेस महासचिव खुद से इतनी छोटी महिला से कैसे शादी कर सकते हैं?बेटियां भी नई पत्नी से उम्र में बड़ी
एक अंग्रेजी वेबसाइट से बातचीत में रूबीना ने कहा कि उस समय मुझ पर काफी कटाक्ष किए गए. यहां तक कि लक्ष्मण की बेटी ने भी मेरा विरोध किया था, जो मुझसे 13 साल छोटी थी. उसको मेरे खिलाफ उकसाया गया था. अब 67 वर्षीय दिग्विजय सिंह 43 साल की अमृता से शादी करने जा रहे हैं. उनकी बेटियां भी उनकी नई पत्नी से ज्यादा उम्र की होंगी. रूबीना शर्मा मूलरूप से श्रीनगर की रहने वाली हैं. दिग्विजय सिंह की पत्नी आशा की तरह लक्ष्मण सिंह की बीवी जागृति की मौत भी 5-6 साल कैंसर से जूझने के बाद ही हुई थी. जागृति की बीमारी के दौरान बतौर कैंसर काउंसलर रूबीना लक्ष्मण सिंह के संपर्क में आई. बीवी की मौत के बाद लक्ष्मण ने उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा.पत्नी की सेवा देख हुई प्रभावितरूबीना के मुताबिक, उन्होंने लक्ष्मण सिंह को पत्नी की सेवा करते देखा था. इससे वह काफी प्रभावित हुई. गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने गत बुधवार को ट्विटर पर घोषणा की थी कि वह जल्द ही टीवी पत्रकार अमृता राय से शादी करने वाले हैं. जैसे ही अमृता अपने पति इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मॉस कम्यूनिकेशन में प्रोफेसर आनंद प्रधान से तलाक ले लेंगी, वह अपने संबंधों को औपचारिक रूप दे देंगे. दिग्विजय की चार बेटियां व एक बेटा है. कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह मध्य प्रदेश के विदिशा में वरिष्ठ बीजेपी नेता सुषमा स्वराज के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं.

Posted By: Subhesh Sharma