अपनी सिंगिंग और एक्टिंग के जरिए पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में एक सुपरस्टार का दर्जा हासिल करने वाले दिलजीत दोसांझ ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी अच्छी खासी पॉपुलैरिटी हासिल की है। हालांकि इस एक्टर की मानें तो वह आज भी बी-टाउन में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं...


मुंबई (मिड-डे)। पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने साल 2016 में उड़ता पंजाब मूवी के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था। यहां बीते तीन सालों में कुछ मूवीज करने के बाद भी इस एक्टर का कहना है कि वह अभी भी बॉलीवुड को समझने की कोशिश कर रहे हैं। दिलजीत का कहना है कि इन दोनों फिल्म इंडस्ट्री के काम करने के तरीकों में जमीन-आसमान का फर्क है।किन प्रोजेक्ट्स में मिलता है ज्यादा कंट्रोल?
दिलजीत के मुताबिक, 'जब मैं पंजाबी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा होता हूं तो वे पूरी तरह मेरे कंट्रोल में होते हैं। फिल्म के बजट से लेकर गानों से सेलेक्शन तक, यहां तक की मूवी कितनी स्क्रीन्स पर रिलीज होगी, मुझे इसके बारे में भी पता होता है। वहां मुझे वैसी मूवीज बनाने की आजादी होती है जैसी मैं बनाना चाहता हूं। हालांकि, बॉलीवुड एक अलग ही दुनिया है। यहां बिजनेस और बजट का लेवल बहुत बड़ा है। मुझे इस बात का ख्याल रखना पड़ता है कि मैं लिमिटेड ऑफर्स के सामने खुद को कैसे पोजीशन करता हूं। मेरे सामने जो कुछ भी आता है, उनमें से मैं बेस्ट चुनने की कोशिश करता हूं।'पंजाबी खाने ने बढ़ाईं उनके बीच नजदीकियां


यह एक्टर फिलहाल करण जौहर के बैकअप वाली मूवी गुड न्यूज में नजर आ रहा है। इस कॉमेडी फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और कियारा आडवाणी जैसे एक्टर्स भी हैं। जहां एक तरफ वह करीना के अपोजिट अपनी डेब्यू मूवी में काम कर चुके हैं वहीं यह पहला मौका है जब उन्होंने राज मेहता की इस मूवी में अक्षय के साथ स्क्रीन शेयर किया है। दिलजीत ने बताया कि अक्षय और उन्हें करीब लाने में पंजाबी खाने ने बहुत अहम रोल निभाया।सुबह-सुबह शूटिंग का मिला काफी फायदा

अक्षय के बारे में बात करते हुए दिलजीत ने बताया, 'मैं अक्षयजी का बहुत बड़ा फैन रहा हूं। मैं इतना नर्वस था कि हर बार उन्हें सर बुला रहा था।' इस एक्टर ने बताया कि शूटिंग के दौरान उन्होंने अक्षय की सुबह-सुबह शूटिंग करने की आदत को करीब से जाना। वह बताते हैं, 'हम शूटिंग जल्दी शुरू करते थे और दोपहर तक शूट पूरा कर लेते थे। यह मेरे और पूरे क्रू के लिए नई चीज थी। शुरुआत में तो हमें पता ही नहीं होता था कि बाकी बचे वक्त में हम क्या करें। इसके बाद अक्षयजी ने सजेस्ट किया कि कुछ दिन हमें डबल शिफ्ट करनी चाहिए। यही वजह थी कि हमने शूटिंग शेड्यूल से एक हफ्ते पहले मूवी पूरी कर ली।'sonil.dedhia@mid-day.comबादशाह ने अपने लव लाइफ पर खुलकर की बात, कहा एक लड़की के प्यार में थे पागल

Posted By: Vandana Sharma