बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्‍मों दिलवाले और बाजीराव मस्‍तानी के बीच कमाई को लेकर कड़ी टक्‍कर चल रही है। लेकिन इस रेस में अभी तक दिलवाले ने बाजी मार ली है। दिलवाले की कमाई 100 करोड़ के पार हो चुकी है।


सभी दिलों को पसंद आई दिलवालेबॉक्स ऑफिस की रेस में शाहरुख और काजोल की दिलवाले काफी आगे निकल चुकी है। फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। जबकि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की हिस्टोरिकल ड्रामा 'बाजीराव मस्तानी' ने भारत में कुल 46.77 करोड़ की कमाई की है। दिलवाले का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है जिसकी वर्ल्डवाइड कुल कमाई 121 करोड़ हो चुकी है। जिसमें कि भारत में 65.09 करोड़ और ओवरसीज मार्केट में 56 करोड़ की कमाई कर ली है।हिस्टोरिकल ड्रामा रह गया पीछे
उधर रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा स्टारर 'बाजीराव मस्तानी' भी बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। इसकी एक वजह फिल्म को मिल रही माउथ पब्लिसिटी भी है। फिल्म ने पहले वीकेंड में लगभग 46.77 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 'बाजीराव मस्तानी' ने पहले दिन 12.80 करोड़ रुपये, शनिवार को 15.52 करोड़ रुपये और रविवार को 18.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari