एक्‍टर वरुण धवन का कहना है कि शाहरुख-काजोल अभिनीत फिल्‍म 'दिलवाले' का हिस्‍सा बनने से उनके कॅरियर में रिस्‍क कम नहीं है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि फिल्‍म में अपनी उपस्‍थिति दर्ज कराने के लिए उन्‍हें कड़ी मेहनत की जरूरत थी।

इसलिए ये था रिस्क
वे आगे कहते हैं कि वह सेफ डिसीजन नहीं लेते हैं। 'दिलवाले' भी उनके कॅरियर के लिए रिस्क है, क्योंकि अगर वह फिल्म में अच्छा काम करेंगे तभी नजर आएंगे। वरना उनके ओवरशेडो होने के चांसेस बढ़ जाएंगे, क्योंकि शाहरुख-काजोल ही नहीं इस फिल्म में जॉनी लीवर, संजय मिश्रा और बोमन ईरानी जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं।
मसाला एंटरटेनर का हिस्सा बनकर वह खुश हैं
इसके साथ ही वरुण का ये भी कहना है कि एक मसाला एंटरटेनर का हिस्सा बनने का उनका सपना था और डायरेक्टर रोहित ने उन्हें फिल्म में परफॉर्म करने का मौका दिया। वे कहते हैं कि उन्हें 'दिलवाले' जैसी फिल्में पसंद हैं। उन्हें पारिवारिक फिल्में पसंद हैं, जहां आप हंसते, रोते, अच्छे एक्शंस, विजुअल्स देखते और अच्छे गाने सुनते हैं। वह दर्शक के तौर पर भी ऐसी फिल्में देखना पसंद करते रहे हैं। वह हमेशा ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहते थे। फिल्म में पर्याप्त मसाला है।
ऐसा कहते हैं वरुण
वरुण का कहना है कि उनके पिता निर्देशक रोहित की फिल्मों के बड़े प्रशंसक हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता रोहित सर के फैन हैं। वह उन्हें एक शानदार डायरेक्टर मानते हैं। उनका सक्सेस रेट अभी तक किसी ने नहीं छुआ है। इस फिल्म को देखने का उनका एक कारण यह भी है कि इस फिल्म में वह कॉमेडी कर रहे हैं। यह उनके लिए एक टेस्ट भी है कि इसमें वह उभर कर सामने आ पाते हैं या नहीं।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma