कहते हैं कि किसकी किस्‍मत कब बदल जाए पता नहीं। ऐसा ही कुछ एक वेटर के साथ हुआ जब उसको टिप के तौर पर एक शख्‍स ने हजार लाख नहीं बल्‍िक 7 करोड़ रुपये दे दिए। लेकिन उसके बाद हुआ कुछ ऐसा...

7 करोड़ का खाना का बिल
दरअसल यह घटना स्कॉटलैंड की है जहां एक शख्स ने सबसे ज्यादा रकम टिप में देकर सुर्खियां बटोर ली है। खबरों की मानें तो यह शख्स राजपूत इंडियन रेस्टोरेंट में खाना खाने आया था। दोस्तों के साथ डिनर इंज्वॉय करते इस शख्स को इतना भी होश न था कि वह कितने रुपये का बिल पे कर रहा है। दरअसल खाने का बिल 100 यूरो का था पर उसे क्रेडिट कार्ड से 1,006,082.04 यूरो का बिल भर दिया। हालांकि यह एक मानवीय भूल थी लेकिन जब तक इस आदमी को अपनी गलती का अहसास हुआ पैसा एकाउंट से कट चुका था।
बैंक में फोन कर वापस मंगाया पैसा
यहां सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि उस शख्स के एकाउंट में इतनी रकम थी कि इतना बड़ा एमाउंट बिल के तौर पर कट गया। बताते हैं कि यह शख्स अमीर घर का है और उसने तुंरत अपने बैंक में फोन करके घटना के बारे में बताया और सारे पैसे वापस मंगा लिए। लेकिन गलती से ही हुई इस वाकये को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा कर रहे है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari