यूपी बोर्ड के छात्रों को इंगेज रखने के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता की घोषणा

निबंध, पोस्टर, स्लोगन तैयार करके पांच तक डीआइओएस के मेल पर है भेजना

prayagraj@inext.co.in

यूपी बोर्ड के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को लॉक डाउन के दौरान बोर होने से बचाने के लिए डीआईओएस ने तमाम प्रतियोगिताएं आयोजित करने की घोषणा की है। ऑनलाइन होने वाली प्रतियोगिता में निबंध, पोस्टर और स्लोगन लिखना होगा। पांच अप्रैल तक इंट्री diosALLAHABAD@gmail.com सेंड करनी होगी। इसका सब्जेक्ट 'कोरोना को है हराना, देश को बचाना है' रखा गया है। विजेताओं को स्कूल खुलने पर पुरस्कृत किया जायेगा।

तीन वर्गो में होगी प्रतियोगिता

जिले स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता तीन वर्गो में होगी।

कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों को पोस्टर एवं स्लोगन तैयार करना है।

नौ और 10 के छात्र-छात्राओं को ¨हदी और अंग्रेजी में अधिकतम 150 शब्द वाक्य का निबंध लिखना है

11वीं और 12वीं के छात्रों को जनरल नॉलेज से रिलेटेड जवाब लिखकर भेजने हैं।

जनपद स्तर पर गठित समिति इसका मूल्यांकन करेगी।

प्रतियोगिता के नोडल डॉ। प्रभाकर त्रिपाठी बनाए गए हैं।

किस तरह के होंगे सवाल

-कोरोना (कोविड-19) संबंधित है

1-बैक्टीरिया 2-वायरस 3-फंजाई 4-इनमें से कोई नहीं

-कोविड-19 में सीओ का अर्थ है

1-स्टेज 2-कोरोना 3-वायरस 4-बीमारी

कोविड-19 में वीआई का अर्थ है

1-वायरस 2-स्टेज-1द्ब 3-बैक्टीरिया 4-रोग

ओलंपिक-2020 कहां होना था, जिसे स्थगित कर दिया गया

1-जापान 2-ब्राजील 3-भारत 4-कनाडा

कोरोना वायरस पाया जाता है

1-बिल्ली 2-चूहा 3-चमगादड़ 4-बंदर

कोरोना का संक्रमण होता है

1-मनुष्य से मनुष्य में 2-मनुष्य से मवेशी में 3-मवेशी से मनुष्य में 4-इसमें से कोई नहीं

इस एक्टिविटी से बच्चों को कोरोना के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करने का जज्बा मिलेगा। विजेता तय करने के लिए कमेटी गठित कर दी गयी है।

आरएन विश्वकर्मा

डीआईओएस, प्रयागराज

Posted By: Inextlive