Jamshedpur: अगर आपका एड्रेस बदल गया हो बीएलओ वेरीफिकेशन के लिए आपके घर तक पहुंचा हो और वहां आपके न रहने के कारण वोटर लिस्ट से नाम कट गया हो और आप यह सोच कर परेशान हों कि इस बार वोट कैसे डालेंगे तो आपको घबराने की जरूरत नहीं. इसका कारण यह है कि इन सबके बावजूद आप वोट दे सकेंगे. इसके लिए इलेक्शन कमिशन ने प्रोविजन किया है. इससे संबंधित लेटर इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया द्वारा 5 मार्च को इश्यू किया जा चुका है. इसके लिए एएसडी लिस्ट भी बनाने का डाइरेक्शन दिया जा चुका है.

ASD list को करना है double check
एएसडी लिस्ट के पूरा हो जाने पर इसे पोल डे के दिन प्रेजाइडिंग ऑफिसर को दिया जाएगा। इलेक्शन कमिशन ने इंस्ट्रक्शन जारी किया है कि बिना प्रोपर आइडेंटिफिकेशन के किसी को भी वोट डालने नहीं देना है। आईडेंटिफिकेशन इपिक, फोटो वोटर स्लिप या कमिशन द्वारा रेकगनाइज्ड दूसरे आईडेंटीफिकेशन डॉक्यूमेंट्स के जरिए किया जाना है। प्रेजाइडिंग ऑफिसर को डाइरेक्शन दिया गया है कि वैसे वोटर्स का नाम डबल चेक करना है, जिनका नाम एएसडी लिस्ट में है। इसके बाद ही उन्हें वोट देने दिया जाएगा।

वोट देने के लिए आईडी प्रूफ होगा मान्य
इलेक्शन कमिशन द्वारा वोटर आईडी कार्ड के अलावा 22 आईडी प्रूफ को रेकगनाइज किया गया है। वोटर आईडी कार्ड न होने की सिचुएशन में वोटर्स इन आईडी प्रूफ को दिखा कर वोट दे पाएंगे। इनमें पासपोर्ट, ड्राईविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, गवर्नमेंट इम्प्लाई को जारी सर्विस आई कार्ड, बैंक व पोस्ट ऑफिस का फोटो युक्त पासबुक, कॉलेज द्वारा जारी स्टूडेंट आईडी कार्ड, फोटो युक्त रजिस्टर्ड डीड, फोटो युक्त राशन कार्ड, फोटो युक्त कास्ट सर्टिफिकेट, पेंशन व सोशल सिक्योरिटी कार्ड, फ्रीडम फाइट्र आईडी कार्ड, फोटो युक्त आम्र्स लाइसेंस, फिजिकली चैलेंज्ड आईडी कार्ड, फॉर्मर डिफेंस पर्सनल के लिए सीएसडी कैंटीन कार्ड, संध्या सुरक्षा आईडी काड्र्स, एनआरईजीए इम्प्लाईमेंट कार्ड, यशश्विनी कार्ड, स्टेट गवर्नमेंट द्वारा जारी आईडी कार्ड, गवर्नमेंट डिपार्टमेंट द्वारा जारी सीनियर सिटीजन कार्ड, राशन कार्ड, यूनियन लेबर मिनिस्ट्री द्वारा जारी हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड व आधार कार्ड।
डिस्ट्रिक्ट में एएसडी लिस्ट अभी पूरी नहीं हुई है। इसपर काम चल रहा है और जल्द ही इसे कम्पलीट कर लिया जाएगा।
अनिल राय, इलेक्शन इंचार्ज, जमशेदपुर

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive