सलमान खान स्टारर मूवी 'भारत' की शूटिंग शुरू होने में करीब एक महीना बचा है पर इस मूवी के डायरेक्टर अली अब्बास जफर के सामने अब शूटिंग लोकेशन बदलने की बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है।

 

 

features@inext.co.in

कानपुरसलमान खान स्टारर मूवी 'भारत' की शूटिंग शुरू होने में करीब एक महीना बचा है पर इस मूवी के डायरेक्टर अली अब्बास जफर के सामने अब शूटिंग लोकेशन बदलने की बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। इस मूवी में सलमान के साथ प्रियंका चोपड़ा भी नजर आने वाली हैं और इसकी शूटिंग जुलाई के एंड में लंदन में शुरू होनी थी। हालांकि, अब इस मूवी के प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री ने अली से कहा है कि वे यूरोपियन कंट्रीज के अलावा शूटिंग के लिए कोई और लोकेशन तलाशें। बताया जा रहा है कि यह फैसला सलमान को बीते अप्रैल साल 1998 के 'ब्लैकबक पोचिंग' केस में दोषी करार दिए जाने की वजह से लिया गया है।

केस बन गया मुसीबत

एक सोर्स के मुताबिक, 'इस बात के काफी चांस हैं कि इंडिया में दोषी करार दिए जाने के बाद सलमान को यूके में एंट्री नहीं दी जाएगी। वह इस वक्त जमानत पर बाहर हैं और उन्हें अमेरिका जाकर परफॉर्म करने की इजाजत मिली हुई है क्योंकि उनके कॉन्सट्र्स की तारीखें पहले से ही अनाउंस कर दी गई थीं। भारत की शूटिंग लंदन में शुरू होनी थी जिसके बाद इसे स्पेन, पोलैंड और पुर्तगाल में शूट किया जाना था पर सलमान के लिए इन यूरोपियन कंट्रीज में शूटिंग की इजाजत हासिल करना बहुत मुश्किल साबित होगा। यही वजह है कि अली ने अपनी टीम को अभी सिर्फ इस मूवी के पंजाब शेड्यूल के बारे में ही तफसील से बताया है।'

तलाशे जा रहे हैं ऑप्शंस

'भारत' साल 2014 में आई साउथ कोरियन मूवी एन ओड टू माई फादर का अडाप्टेशन है। ताजा हालातों को ध्यान में रखते हुए अब टीम इस मूवी के कुछ सीन्स की शूटिंग आबू धाबी में करने के बारे में सोच रही है। प्रोडक्शन यूनिट से जुड़े एक शख्स ने बताया, 'कनाडा भी एक ऑप्शन है पर उनकी सजा के मुताबिक वह लगातार 45 दिनों तक इंडिया से बाहर शूटिंग नहीं कर सकते। टीम ने तय किया है कि वे इस मूवी की शूटिंग ओवरसीज में करना अवॉइड करेंगे। इस मूवी के शूटिंग शेड्यूल पर आखिरी फैसला सलमान के 'दबंग टूर' से वापस लौटने के बाद किया जाएगा।

3 दिन में ही कमाई पहुंची 100 करोड़ के पार

सलमान की लेटेस्ट मूवी रेस 3 ने तीन दिनों के अंदर 100 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'रेस 3 ने संडे को ताबड़तोड़ बिजनेस किया। मूवी के खाते में तकरीबन 39 करोड़ रुपए आए हैं और इसी के साथ पहले वीकएंड पर इस मूवी ने 106.47 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। सलमान की इस मूवी को लोगों का मिला-जुला रिएक्शन मिला है। जहां सलमान के फैन्स को यह मूवी बहुत पसंद आ रही है वहीं क्रिटिक्स के साथ-साथ काफी लोगों को यह खास पसंद नहीं आई। 

 

रणबीर कपूर ने सलमान को दिखाया 'दम', 'संजू' पर दिया ये जवाब

बॉलीवुड का सबसे खराब एक्टर कौन? इस सवाल का गूगल ने दिया ऐसा जवाब, न रोते बन रहा है, न हंसते!

Posted By: Vandana Sharma