पांच एकड़ में बसाया जाएगा अनोखा शहर
dhruva.shankar@inext.co.in
ALLAHABAD: अपने देश में ना जाने कितनी ऐसी सांस्कृतिक और कला के बेजोड़ नमूने होंगे जिन्हें हर कोई देखना चाहता है। एक ही जगह पर ऐसा नजारा कभी नहीं दिखाया गया होगा। इस को ध्यान में रखते हुए अगले वर्ष लगने वाले कुंभ मेला में देश की कला व संस्कृति का वैभव दिखाने की योजना पर अफसर काम कर रहे हैं। केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय की पहल पर पहली बार पांच एकड़ जमीन पर ऐसा शहर बसाया जाएगा, जहां देश-विदेश से आने वाले करोड़ों लोगों को मिनी इंडिया की झलक दिखाई देगी।

'कल और आज' होगी थीम
संस्कृति मंत्रालय के अधीन देश के एक छोर से लेकर दूसरे छोर तक सात सांस्कृतिक केन्द्र कार्य कर रहे हैं। सभी केन्द्रों को मंत्रालय ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कुंभ मेला में बनाए जाने वाले शहर में अपने-अपने राज्यों की कला व संस्कृति का नजारा पेश करें। देश के छह सांस्कृतिक केन्द्रों को कोआर्डिनेट करने की जिम्मेदारी उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र को सौंपी गई है। यही वजह है कि केन्द्र प्रशासन ने जो शहर बसाने की योजना बनाई है उसकी थीम 'कल और आज' रखी है। जिसके अन्तर्गत जनमानस को अपने देश की कला व संस्कृति के अतीत और वर्तमान की जानकारी के देने के लिए वीथिका बनाई जाएगी। जिसमें लाइट एंड साउंड के संस्कृति की झलक दिखाने की योजना बनाई गई है।

सात सांस्कृतिक केन्द्र

-उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र इलाहाबाद उत्तर प्रदेश

-दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र नागपुर महाराष्ट्र

-पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर राजस्थान

-उत्तर सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला पंजाब

-दक्षिण सांस्कृतिक केन्द्र तन्जावुर तमिलनाडु

-पूर्वी सांस्कृतिक केन्द्र कोलकता पश्चिम बंगाल

-पूर्वोत्तर सांस्कृतिक केन्द्र दीमापुर नगालैंड

यह होगी शहर की खासियत

-केन्द्र प्रशासन की ओर से दस-दस दिनों के अंतराल पर शिल्प मेला का आयोजन किया जाएगा

-देश के प्रत्येक राज्य के परिधान वहां के व्यंजनों व कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी

-राज्यों के कलाकारों के जरिए लोक नृत्य व शास्त्रीय गायन का होगा अलग- अलग आयोजन

-आयोजन के प्रचार-प्रसार के लिए एयरपोर्ट, बस अड्डा व रेलवे स्टेशन पर शहर की विशेषता की होर्डिग्स लगाई जाएंगी

-पांच एकड़ में बसाए जाने वाले इस शहर के निर्माण का कार्य तीस दिसम्बर तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है

मंत्रालय के निर्देश पर मिनी इंडिया का नजारा दिखाने की योजना बनाई गई है। इसमें कल और आज थीम के जरिए देश के प्रत्येक राज्यों की कला व संस्कृति का अनूठा संगम दिखाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

-इंद्रजीत ग्रोवर, निदेशक उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र

Posted By: Inextlive