हाल ही में विवादास्‍पद क्रिकेट खिलाड़ी और पूर्व भारतीय कप्‍तान अजहरुद्दीन की लाइफ पर बेस्‍ड फिल्‍म अजहर रिलीज हुई है। फिल्‍म में अजहरुद्दीन की भूमिका इमरान हाशमी ने निभायी है और आईपीएल के एक मैच के दौरान ये दोनों फिल्‍म के प्रमोशन के लिए एक क्रिकेट शो में पहुंचे। इस बात से पूर्व ऑस्‍ट्रेलियन तेज गेंदबाज काफी खफा हैं।

कैसे एक फिक्सर क्रिकेट शो में आकर फिल्म प्रमोट कर सकता है
डर्क नानेस पूर्व तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने एतराज जताया है कि किसी क्रिकेट शो में मोहम्मद अजहरुद्दीन को फिल्म के प्रमोशन के लिए आने की इजाजत दी जा सकती है। जबकि उन पर मैच फिक्सिंग जैसे आरोप लगे थे। दरसल अपनी लाइफ पर बनी फिल्म 'अजहर' के प्रमोशन के लिए अजहरुद्दीन इसके हीरो इमरान हाशमी के साथ क्रिकेट शो पर आये थे। उन्होंने ट्वीट करके एतराज दर्ज कराया कि मैच फिक्सिंग कंफेस करने वाले क्रकेटर को क्रिकेट से जुड़े शो में बुलाये जाने से वे स्तब्ध हैं।

Why is a confessed match fixer welcomed on a cricket show and treated like royalty? How is that even possible?

— Dirk Nannes (@dirk_nannes) May 11, 2016

.@ashwin91 The ban itself was declared illegal, he was never found not guilty! NEVER cleared. He confessed - FACT: https://t.co/JShsusqhhc

— Dirk Nannes (@dirk_nannes) May 11, 2016.@im_afsi He was NEVER cleared. His punishment was declared illegal, and the ban lifted rather than found innocent. https://t.co/uLGnuEePz5

— Dirk Nannes (@dirk_nannes) May 11, 2016


सर्मथकों ने किया विरोध
जाहिर है इस ट्वीट के बाद अजहर के सर्मथकों ने नानेस का विरोध करते हुए ट्वीट किए और कहा कि अजहर पर कोई आरोप साबित नहीं हुआ और उन पर लगा बैन हटा लिया गया था। इस पर नानेस का जवाब था कि उन्हें कभी दोष मुक्त नहीं किया गया। उनका कहना है कि अपराध साबित नहीं हो सके और बैन को गैरकानूनी घोषित कर दिया गया और इस लिए वो बच गए। इसके बाद भी लंबे समय तक ये बहस जारी रही।

 

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth