इंडोनेशिया में शनिवार की रात आई भयंकर सुनामी से अब तक 429 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा सुनामी के चलते हजारों लोग बेघर हो गए हैं।


सुमुर (एपी)। इंडोनेशिया की एक द्वीप पर शानिवार की रात अचानक आई भयंकर सुनामी से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 429 हो गई है। अधिकारियों ने कहा है कि इस आपदा से अभी तक 1400 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। पश्चिमी जावा और दक्षिणी सुमात्रा के तटीय क्षेत्रों में सुनामी के लहरों ने कई घरों को तबाह कर दिया, जिसके चलते हजारों लोग बेघर हो गए हैं। आपदा एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुरो नुगरोहो ने बताया कि मंगलवार को मरने वालों की संख्या 429 हो गई है और कम से कम 128 लोगों के लापता होने की जानकारी मिली है। सैन्य टुकड़ी और सरकारी कर्मचारी मलबे से घिरे समुद्र तटों पर लापता हुए लोगों की तलाश में जुटे हैं। सोमवार को हुई फिर चेतावनी जारी
गौरतलब है कि इंडोनेशिया के सुंडा स्ट्रेट में शनिवार की रात ज्वालामुखी फटने के भारी सुनामी आ गई। इंडोनेशिया के अनाक क्रैकाटोआ ज्वालामुखी के पास स्थानीय निवासियों को दिन के शुरुआत में ही चेतावनी दी गई थी कि वे समुद्र तटों से दूर रहें क्योंकि भारी सुनामी आ सकती है। नुग्रोहो ने सोमवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकीय एजेंसी का कहना है कि लोग समुद्री तट से दूर रहें क्योंकि ज्वालामुखी विस्फोट जारी है और अभी भी भारी सुनामी आने की संभावना है।

इंडोनेशिया में सुनामी से अब तक 281 लोगों की मौत और करीब 1000 घायल, फिर से चेतावनी जारी

Posted By: Mukul Kumar