Agra:डॉ. बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी इस बार दो नए कोर्स शुरु करने जा रही है. ये दो नए कोर्स है. एमएससी एक्चुरियल साइंस और डिजास्टर मैनेजमेंट. इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है. इसके लिए यूनिवर्सिटी में बहुत पहले से डिमांड आ रही थी. इसके अलावा दो पुराने कोर्स भी शुरु कर दिए जाएंगे.


भेजा प्रस्ताव वीसी प्रो। मुहम्मद मुजम्मिल ने एमएससी एक्चुरियल साइंस और डिजास्टर मैनेजमेंट शुरू करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। एमएससी एक्चुरियल साइंस यूपी में सिर्फ गाजियाबाद में सिर्फ एक इंस्टीट्यूट में कराया जाता है। इस कोर्स में मुख्य रूप से बड़ी-बड़ी कंपनियों का रुपया ऐसी जगह निवेश कराया जाता है जो हर सूरत में उनको प्रॉफिट दे। डिजास्टर मैनेजमेंट अब यहां नए कोर्स में इंडिया में डिजास्टर मैनेजमेंट कोर्स का क्रेज बढ़ रहा है। वैसे भी स्टेट में हर डिस्ट्रिक्ट में आपदा प्रबंधन की टीम होती है। जो एक्सीडेंट हो जाने या दंगा हो जाने के बाद लोगों की मदद के लिए सामने आती है। 15-15 सीटें ही रखी जाएंगी  
इन दोनों नए कोर्सों को शुरू करने के लिए फैकल्टी भी रखनी होगी। यूनिवर्सिटी इनको छोटे स्तर पर शुरू करने जा रही है। इन दोनों कोर्स में 15 - 15 सीटें रखी जाएंगी। बाद में इनको बढ़ाया जाएगा। ये कोर्स सेमेस्टर वाइज पैटर्न पर होंगे। खंदारी कैंपस में इनकी क्लास लगाई जाएगी। इन कोर्स में एडमिशन के लिए एंटे्रंस एग्जाम कराया जाएगा। पुराने कोर्स भी होंगे


एमसीए और एमएससी कंप्यूटर साइंस को यूनिवर्सिटी में फिर शुरु किया जाएगा। इन कोर्स का यूनिवर्सिटी में ग्राफ चेक किया गया तो पता चला कि इन कोर्सों में सीटें हमेशा फुल रहती थीं। कुछ साल पहले ये दोनों कोर्स यूनिवर्सिटी ने बंद कर दिए थे.

Posted By: Inextlive