एनसीआर हेडक्वार्टर में इंटरजोनल कोआर्डिनेशन को लेकर मीटिंग

ALLAHABAD: एनसीआर स्थित हेडक्वार्टर में इंटरजोनल कोआर्डिनेशन मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान चार मण्डल के जीएम समेत रेलवे के कई बड़े अफसर इस मीटिंग शामिल हुए। प्रमुख मुख्य इंजीनियर एनसीआर सतीश कुमार ने पूर्व मध्य रेलवे मधुरेश कुमार को बुके देकर उनका वेलकम किया। इनके अलावा अपर महाप्रबंधक एनसीआर यू के सिहं ने जीएम रमेश चन्द्रा एवं जीएम प्रदीप कुमार को बुके भेंट की। इस बैठक में इस अवसर पर रेलवे अधिकारियों ने कई अहम विषयों पर गहन चर्चा की.मीटिंग की शुरूआत में जीएम ने एनसीआर अंतर्गत चलने वाली गाडि़यों के संचालन के दौरान आने वाली विभिन्न समस्याओं जैसे इलाहाबाद मुगलसराय, इलाहाबाद वाराणसी खण्ड र्म गाडि़यों की बंचिंग के कारण होने वाली मुख्य समस्याओं से निपटने के लिए कई सुझाव दिए। उनका मानना था कि जो भी समस्याएं आए उसका निवारण कम समय में किया जाए। वहीं पूर्व मध्य रेलवे व पश्चिमी मध्य रेलवे के जीएम ने अपने परिक्षेत्र के रेलों से जुड़ी समस्या पर चर्चा की और गाडि़यों के संचालन में समय को पूरे भारतीय रेल के लिए आने वाले समय में एक अहम चुनौती बताया। इसके अलावा इस बैठक में दो प्रमुख गाडि़यों का समयबद्ध परिचालन में आने वाली समस्या और दूसरी इंफ्रास्ट्रक्चरल डेवलेपमेंट पर चर्चा की गई।

Posted By: Inextlive