लखनऊ से आई टीम, एमडीए अधिकारियों के साथ बैठक की

मास्टर प्लान में शामिल होगा एमडीए का विस्तारित क्षेत्र

Meerut। मेरठ विकास प्राधिकरण के विस्तारित क्षेत्र को मास्टर प्लान 2031 में शामिल किया जाएगा। शनिवार को एमडीए पहुंची लखनऊ की कंसल्टेंसी कंपनी के प्रतिनिधियों ने मेरठ मास्टर प्लान 2031 को लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ चर्चा की।

बनेगा मास्टर प्लान

बैठक के बाद एमडीए उपाध्यक्ष राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि मास्टर प्लान 2031 प्राधिकरण के विस्तारित क्षेत्र को मिलाकर बनाया जा रहा है। कंसल्टेंट कंपनी आल्मांड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने बताया कि विस्तारित क्षेत्र को मिलाकर 110 वर्ग किमी एरिया का मास्टर प्लान बनाया जा रहा है। मास्टर प्लान में 304 राजस्व गांवों को भी शामिल किया जाएगा। बैठक में कंसल्टेंट कंपनी के प्रतिनिधियों ने प्राधिकरण से सभी राजस्व गांवों को डिजिटल सिजरा मांगा है। जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा इस डिजिटल सिजरे को हासिल कर प्राधिकरण इसे कंसल्टेंट कंपनी को देगा। बता दें कि डिजिटल सिजरे से सभी राजस्व ग्रामों की भूमि की प्रकृति और मौजूदा स्थिति की जानकारी मिलेगी। बैठक में एमडीए वीसी के अलावा चीफ टाउन प्लानर इश्तियाक अहमद, चीफ इंजीनियर दुर्गेश श्रीवास्तव, एटीपी गोर्की आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive