बिहार के पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से टिकट ना मिलने से ख़फ़ा आरजेडी नेता रामकृपाल यादव ने कहा है कि उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.


हालांकि उन्होंने राज्यसभा और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफ़ा नहीं दिया है.पत्रकारों के बार-बार पूछे जाने पर भी उन्होंने कहा कि अभी अपने अगले क़दम के बारे में वो कुछ बात नहीं करेंगे.शुक्रवार को मीसा भारती रामकृपाल यादव से मिलने के लिए उनके आवास पर गईं थीं. उन्होंने कहा था कि यदि रामकृपाल यादव की नाराज़गी उन्हें टिकट देने की वजह से है तो वो अपना दावा छोड़ने को तैयार हैं.शनिवार सुबह एक प्रेस वार्ता में बहुत ही भावुक अंदाज़ में उन्होंने पार्टी के पदों से इस्तीफ़ा देने की घोषणा की.मीसा 'बेटी जैसी' बीबीसी से मीसा भारती ने कहा कि वो अपने पिता लालू यादव के ख़िलाफ़ भी जा सकती हैं.


रामकृपाल यादव ने कहा कि मीसा भारती उनकी बेटी की तरह हैं और जब कल बेटी एक पिता के घर आई तो मैं उसे ख़ाली हाथ कैसे वापस जाने देता और मैंने उसकी इच्छा का मान रखा.रामकृपाल ने आगे कहा कि उन्होंने इस बारे में अंतिम फ़ैसला पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद के उपर छोड़ दिया था.

रामकृपाल के अनुसार लालू ने अभी तक उनको कोई जवाब नहीं दिया है. उन्होंने मीडिया में आ रही इन ख़बरों का हवाला दिया कि लालू कह रहें हैं कि रेस में घोड़े नहीं बदले जाते.शुक्रवार को बीबीसी के साथ ख़ास बातचीत में मीसा भारती ने कहा कि वो आरजेडी प्रमुख और अपने पिता लालू यादव के ख़िलाफ़ भी जा सकती हैं.रामकृपाल यादव लालू प्रसाद के काफी विश्वस्त माने जाते हैं.इस बीच ख़बर है कि राष्ट्रीय जनता दल की शनिवार दोपहर एक प्रेस वार्ता हो सकती है जिसमें उम्मीद है कि इस बारे में कोई घोषणा हो.

Posted By: Satyendra Kumar Singh