-विकलांग व बुजुर्ग के लिए रैंप तक नहीं था

-मतदाताओं को नसीब नहीं हो सका पेयजल

Meerut । मतदान स्थल पटेल मंडप में चार पोलिंग सेंटर थे। बूथ नंबर 433 व 432 समेत सभी बूथों पर अव्यवस्थाएं रहीं। मंडप में चूंकि मतदान मंच के ऊपर था। विकलांग व बुजुर्ग के लिए रैंप तक नहीं था। वहां पर पेयजल के लिए लोग परेशान दिखे।

नहीं मिला पानी

शहर के प्रहलाद नगर, तारापुरी व रशीद नगर में मतदान स्थल पर पेयजल की सुविधा नहीं थी। सूरजकुंड स्थित पशु चिकित्सालय में बने मतदान स्थल पर रैंप की व्यवस्था नहीं थी। साथ मतदाताओं को पेयजल तक नही मिला। साथ ही लोगों ने फर्जी वोटिंग का भी आरोप लगाया।

पोलिंग सेंटर पर गद्दे

माधवपुरम स्थित महावीर एकेडमी में बने पोलिंग सेंटर पर ही रजाई गद्दे रखे थे। माधवपुरम सेक्टर तीन में सिटी प्राइड स्कूल में बने बूथ सेंटर पर एजेंट बूथ में पर्ची बना रहे थे।

--------

Posted By: Inextlive