- डॉ। यासमीन ने महिला आयोग में की शिकायत

Meerut: एनएमसी बिल्डिंग खोलने को लेकर सोमवार को हुई महिला डॉक्टर और सीएमएस की रार अब तूल पकड़ती नजर आ रही है। प्रिंसिपल को शिकायत के बाद अब डॉक्टर ने महिला आयोग व स्वास्थ्य मंत्रालय को भी शिकायती पत्र भेजा है। हालाकि प्रिंसिपल केके गुप्ता का कहना कि मामले को सुलझा दिया गया है। जल्द ही एनएमसी बिल्डिंग खुलवाकर एमआरआई शुरू कराई जाएगी।

ये था मामला

सोमवार को रेडियोलॉजी एचओडी डॉ। याशमीन ने एनएमसी बिल्डिंग खुलवाकर वहां ओपीडी शुरू कर दी थी। आरोप है कि एनएमसी बिल्डिंग को खुली देखकर सीएमएस डॉ। सुभाष सिंह ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई थी। यहां तक की उनके साथ दु‌र्व्यवहार भी किया था। साथ बिल्डिंग के अंदर स्थित दोनों टॉयलेट को भी उन्होंने बंद करा दिया था।

सीएमएस का तर्क

वहीं सीएमएस डॉ। सुभाष सिंह ने बताया कि एनएमसी बिल्डिंग में एमआरआई मशीन शिफ्ट है, जिसके चलते वहां ताला लगाया जाता है। लेकिन उसके बावजूद भी डॉ। याशमीन उसकी डुप्लीगेट चाबी बनवाकर जबरन उसको खोल लेती हैं। अगर शालीनता से ऐसा करने से मना करना दु‌र्व्यवहार है तो उन्हे कोई दिक्कत नहीं है। कहीं शिकायत करें कोई दिक्कत नहीं।

महिला आयोग में शिकायत करने की जानकारी नहीं है। मामले को सुलझा दिया गया था।

डॉ। के के गुप्ता, प्रिंसिपल मेडिकल कालेज

Posted By: Inextlive