अंतर जनपदीय स्थानांतरण के बाद से विभाग को तैनाती की जानकारी नहीं

कुछ जिलों ने ही भेजा है ज्वाइन करने वाले शिक्षकों का विवरण

ALLAHABAD: अन्तर जनपदीय स्थानांतरण करके नए जिलों में तैनात हुए शिक्षकों की जानकारी शिक्षा विभाग को ही नहीं है। जिसको देखते हुए विभाग की ओर से सभी जिलों के बीएसए को निर्देश जारी किया गया है कि वे अपने जिलों में अंतर जनपदीय स्थानांतरण के बाद आए शिक्षकों की तैनाती का विवरण विभाग को दे। इस बारे में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने सभी जिलों के बीएसए को पत्र भेजकर निर्देशित किया है। निर्देश में कहा गया है कि अभी तक कुछ जिलों के छोड़कर अधिकतर जिलों से शिक्षकों के तैनाती की जानकारी नहीं भेजी गई है। इसलिए स्थानांतरण होकर आए शिक्षकों के बारे में तत्काल सभी जानकारी विभाग को उपलब्ध कराए।

स्थानांतरण के बाद जानकारी नहीं

बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण के बाद नए जिले में ज्वाइन करने की सूचना उपलब्ध न होने के कारण यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि वास्तविक रूप से किन टीचर्स द्वारा अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण के फलस्वरूप कार्यभार ग्रहण किया गया है। स्पष्ट नहीं हो पा रहा है तथा स्थानांतरित टीचर्स की पुष्टि भी नहीं हो सकी है। फलस्वरूप जनपद से स्थानांतरित होने वाले तथा जनपद में कार्यभार ग्रहण करने वाले टीचर्स की सूची संलग्न प्रारूप पर 16 अप्रैल तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। अन्यथा की दशा में संबंधित जिले के बीएसए के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की बाध्यता होगी।

Posted By: Inextlive