मंत्री पर हमले के मामले में बनाए गए हैं विधायक समेत 17 आरोपित

ALLAHABAD: प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर नन्द गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी को बम से उड़ाने के मामले में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में गुरुवार को 58वां गवाह पेश किया गया। बता दें कि इस हमले में नंदी बुरी तरह से जख्मी होने के बाद मौत को मात देने में कामयाब हो गए थे। मामले की पैरवी अभियोजन की ओर से एसपीओ विनोद कुमार बनौधा ने संभाली है।

विशेष न्यायालय में चल रही सुनवाई

जिला न्यायालय में इस मामले की सुनवाई ईसी एक्ट विशेष न्यायालय द्वारा की जा रही है। इसमें अभियोजन के गवाह नंबर 58 इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह से बचाव पक्ष के अधिवक्ता द्वारा जिरह की जा रही है। अग्रिम जिरह 17 जुलाई को होगी। इस मामले में कुल 18 आरोपित हैं। इनमें विधायक विजय मिश्र व चाका के पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्र, राजेश पायलट, महेंद्र मिश्र आदि के नाम शामिल हैं। राजेश पायलट व महेंद्र मिश्र जेल में बंद हैं। शेष अन्य की जमानत स्वीकृत है, वे पेशी पर आते हैं।

12 जुलाई 2010 में हुआ था हमला

12 जुलाई 2010 को मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी के ऊपर जानलेवा हमला आरडीएक्स से किया गया था। इसकी चपेट में आने से अन्य लोगों की मौत भी हुई थी। अभी जिला न्यायालय में अभियोजन की ओर से गवाही पूर्ण नही हो पायी है।

Posted By: Inextlive