-धोखाधड़ी के मामले में नैनी जेल में बंद हैं पूर्व सपा विधायक

-इलाज की व्यवस्था के लिए जेल अधीक्षक को निर्देश

ALLAHABAD: आलरेडी बिक चुकी जमीन का सौदा करने और 95 लाख रुपए हड़प जाने के मामले में नैनी जेल में बंद पूर्व सपा विधायक सईद अहमद मामले में सुनवाई अब वीडियो कांफे्रंसिंग के जरिए होगी। पूर्व विधायक की अर्जी स्वीकार करते हुए कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। मंगलवार को इस मामले में कोर्ट में आरोप भी तय हो गया। अब गवाही शुरू होगी।

28 को होगी गवाही

पूर्व विधायक सईद अहमद को मंगलवार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेशमा प्रवीण की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उभयपक्ष के तर्क सुनने के बाद पूर्व विधायक पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में आरोप तय किया। साथ ही गवाही के लिए 28 अगस्त की तिथि मुकर्रर की। इस दौरान पूर्व विधायक ने कोर्ट में दो अर्जी पेश की। कोर्ट ने पूर्व विधायक की अर्जी पर जेल अधीक्षक को नियमानुसार इलाज करने का आदेश दिया। साथ ही यह भी कहा कि अब इस मामले में पूर्व विधायक अपना पक्ष वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए रख सकेंगे। सिविल लाइंस पुलिस ने एमजी मार्ग सिविल लाइंस निवासी पूर्व विधायक को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया था। सईद के खिलाफ होटल कारोबारी सरदार जोगिंदर सिंह ने सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

Posted By: Inextlive