- जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने लिया एक्शन

ALLAHABAD: संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में टीकाकरण की खराब प्रगति पाए जाने पर डीएम संजय कुमार ने सीएमओ डॉ। आलोक वर्मा को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। कैप्टन आशुतोष को इस पद से हटाने का निर्देश दिया। नाराज डीएम ने नगरीय क्षेत्र सीमा के बीस स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को हटाने के निर्देश भी दिए। जननी सुरक्षा योजना में मानक से कम प्रगति के चलते कोरांव, मांडा, प्रतापपुर, कौडि़हार के प्रभारी चिकित्साधिकारियों का वेतन भी डीएम ने रोक दिया है। सबसे खराब प्रगति मिलने पर सैदाबाद के चाका स्वास्थ्य उपकेंद्र की एएनएम विजय लक्ष्मी का वेतन भी डीएम ने रोकने के निर्देश दिए हैं। साथ ही हंडिया के अतरौरा स्वास्थ्य उपकेंद्रों की संविदा पर तैनात एएनएम महदेई पाल की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई। बैठक में सीडीओ ने भी खराब प्रगति पर नाराजगी जताई है।

सेवा ने दिया डॉक्टरों को भगवान का दर्जा

रोग अथवा शारीरिक व्याधि से पीडि़त मानवता की उद्यात सेवाधर्मिता के कारण ही चिकित्सक को समाज में भगवान का दर्जा दिया गया है। डॉक्टर्स डे पर एएमए की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कमिश्नर राजन शुक्ला ने यह बात कही। इस मौके पर इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन की ओर से नगर तीनों प्रमुख रोटरियों के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 15 सदस्यों ने रक्तदान किया।

Posted By: Inextlive