एमओआईसी और एएनएम के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश

allahaabd@inext.co.in

ALLAHABAD: मंगलवार को संगम सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे डीएम संजय कुमार ने परिवार नियोजन में धीमी प्रगति पाए जाने पर संबंधित एमओआईसी और एएनएम के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत संस्थागत प्रसव में धीमी प्रगति मिलने पर करनाईपुर, महोली, सघनगंज, नीवी, लेडीयारी, कनिहार, मंसूराबाद, भगौतीपुर आदि सेंटरों के एएनएम की वेतनवृद्धि रोकने व संविदा पर नियुक्त एएनएम का वेतन रोकने के निर्देश दिए। डीएम ने रामनगर, प्रतापपुर, चाका के एमओआईसी का भी वेतन रोकने को कहा है। उन्होंने सीएमओ को स्वास्थ्य केंद्रों पर 48 घंटे रुकने वाले लाभार्थियों की रेंडम चेकिंग और फोन से संपर्क करने के निर्देश भी सीएमओ को दिए हैं। इसी तरह महिला नसबंदी में शून्य प्रगति पाए जाने पर हंडिया, सैदाबाद, जसरा, शंकरगढ़, कौडि़हार, मेजा, मांडा, रामनगर, कोरांव के एमओआईसी का वेतन रोकने को कहा है। साथ ही इस कार्य को देख रहे एसीएमओ को चेताया कि कार्य में प्रगति नहीं पाई गई तो उनके विरुद्ध भी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी एंबुलेंस 108 और नेशनल एंबुलेंस सर्विस 102 के रिस्पांस की नियमित मानीटरिंग की जाए। बैठक में सीडीओ अटल कुमार राय, सीएमओ डॉ। आलोक वर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive