खेल गांव पब्लिक स्कूल में बीस जनवरी से शुरू होगी जिला स्तरीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता

PRAYAGRAJ: खेल गांव पब्लिक स्कूल में बीस जनवरी को जिला स्तरीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता होगी। आर्टिस्टिक जिमनास्टिक प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाएं शामिल होंगी। बालक एवं पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता फ्लोर एक्सरसाइज, पॉमेल हार्स, रिग्स, टेबल वाल्ट, पैरलेल बार्स, हॉरिजॉन्टल बॉर में होगी। उत्तर प्रदेश जिमनास्टिक एसोसिएशन के सचिव अनिल मिश्र ने यह जानकारी दी।

निर्धारित है खिलाडि़यों की आयु सीमा

बताया कि 10 वर्ष से कम आयु वर्ग में बालक एवं बालिका के प्रतिभागियों की कोई सीमा नहीं है। इसी तरह 12 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक एवं बालिका की प्रति टीम में पांच खिलाड़ी शामिल होंगे। चौदह वर्ष से कम आयु वर्ग बालकों की प्रति टीम में भी पांच खिलाड़ी शामिल होंगे। जबकि 15 वर्ष से कम बालिका व 17 वर्ष से कम बालक वर्ग की प्रति टीम में सात-सात खिलाड़ी शामिल होंगे। जबकि महिला एवं पुरुष वर्ग की प्रति टीम में भी सात प्लेयर शामिल किए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों के आयु की गणना एक जनवरी 2018 के दिन को आधार मान कर की जाएगी। आयु का प्रमाण पत्र स्कूल के स्कॉलर रजिस्टर के आधार पर प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर से ही मान्य किए जाएंगे। बताया कि जिला स्तरीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल गांव पब्लिक स्कूल स्थित अंतरराष्ट्रीय जिमनास्टिक हॉल में सुबह नौ बजे होगा।

Posted By: Inextlive