- सीईओ ने बैठक ली, जारी किया खेल कैलेंडर

देहरादून : एजुकेशन डिपार्टमेंट ने डिस्ट्रिक्ट लेवल स्पो‌र्ट्स कॉम्पिटीशन का कैलेंडर जारी कर दिया है। जिले में 7 अगस्त से विभिन्न खेलों का कॉम्पिटीशन शुरू होने जा रहा है। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

सीईओ ने ली बैठक

मंडे को सीईओ आशारानी पैन्यूली ने डिस्ट्रिक्ट लेवल स्पो‌र्ट्स कॉम्पिटीशन को लेकर बैठक ली, जिसमें स्पो‌र्ट्स का कैलेंडर तय किया गया। इसके साथ ही अधिकारियों को प्रतियोगिता केसंबंध में दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर डीईओ माध्यमिक यशवंत चौधरी, डीईओ बेसिक राजेंद्र सिंह रावत, बीईओ उमा पंवार, जिला खेल समन्वयक रविंद्र सिंह रावत, सुरेश बिजल्वाण, अजय नैथानी आदि मौजूद रहे।

खेल आयोजन स्थल डेट

ब्वॉयज-ग‌र्ल्स

जूडो- फूलचंद नारी शिल्प मंदिर इंटर कॉलेज- 13 अगस्त

कुश्ती- इंटर कॉलेज कारबारी या माता वाला बाग-31 अगस्त

कबड्डी- राइंका डाकपत्थर- 13 एवं 14 सितंबर

योगा- नाशिसं खदरी ऋषिकेश- 16 सितंबर

हैंडबॉल- एसजीआरआर नेहरू ग्राम- 17 और 18 सितंबर

बॉक्सिंग- स्पो‌र्ट्स कॉलेज रायपुर- 30 सितंबर

एथलेटिक्स-राइंका हरबर्टपुर- 9 से 12 अक्टूबर

टेबल टेनिस- राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून- 15 एवं 16 नवंबर

ब्वॉयज

हॉकी- घराइंका मसूरी या सेंट लॉरेंस मसूरी- 7 अगस्त

नेहरू हॉकी- राइंका मसूरी या सेंट लॉरेंस मसूरी- 8 अगस्त

बैडमिंटन- श्री गुरु नानक पब्लिक बालिका इंटर कॉलेज चुक्खूवाला-9 से 10 अगस्त

बास्केटबाट-सेंट एग्नीस स्कूल- 16 अगस्त

वॉलीबॉल-बोक्सा जनजाति इंटर कॉलेज शीशमबाड़ा- 28 अगस्त

फुटबॉल अंडर-14 और अंडर- 17 गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज- 9 सितंबर एवं 10 सितंबर

फुटबॉल अंडर-19- एसजीआरआर नेहरू ग्राम - 11 सितंबर

कबड्डी- राइंका डाकपत्थर- 13 सितंबर

क्रिकेट-अंडर-14 व अंडर-17 -राउमावि सरोना या परेड ग्राउंड- 16 सितंबर व 17 सितंबर

खो-खो- राइंका छिद्दरवाला- 17 सितंबर

एथलेटिक्स- राइंका हरबर्टपुर- 9 से 12 अक्टूबर

क्रिकेट- अंडर-19- राउमावि सरोना या परेड ग्राउंड-17 से 18 अक्टूबर

ग‌र्ल्स

हॉकी- स्पो‌र्ट्स कॉलेज देहरादून- 8 अगस्त

बैडमिंटन- श्री गुरु नानक पब्लिक बालिका इंटर कॉलेज चुक्खूवाला-11अगस्त

बास्केटबॉट-फूलचंद नारी शिल्प मंदिर - 17 अगस्त

वॉलीबॉल-फूलचंद नारी शिल्प मंदिर- 29 अगस्त

फुटबॉल- अंडर-19-गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज- 9 सितंबर

खो-खो-होसिबुमजै इंटर कॉलेज- 20 सितंबर

क्रिकेट- अंडर-19- राजीव गांधी नवोदय विद्यालय-17 अक्टूबर

Posted By: Inextlive