- रजपुरा, जानी और सरधना ब्लॉकों में सबसे अधिक हाई सेंसिटिव प्लस केंद्र

- मेरठ, सरूरपुर और खरखौदा ब्लॉकों में सबसे कम हाई सेंसिटिव प्लस केंद्र

Meerut : इस बार निवार्चन आयोग ने सेंसिटिव सेंटर्स की श्रेणी में एक और श्रेणी को एड कर दिया है। हाई सेंसिटिव प्लस सेंटर्स की इस श्रेणी में चुनावों में बनाए गए 808 सेंटर्स में 102 सेंटर्स को रखा गया है। रजपुरा, जानी और सरधना ब्लॉकों में सबसे अधिक हाई सेंसिटिव प्लस केंद्र बनाए गए हैं। जबकि मेरठ, सरूरपुर और खरखौदा ब्लॉकों में सबसे कम हाई सेंसिटिव प्लस केंद्र बनाए गए हैं। हाई सेंसिटिव प्लस सिक्योरिटी वाले पोलिंग सेंटर की वीडियोग्राफी भी होगी।

ये तीन ब्लॉक हाई सेंसिटिव प्लस

अगर बात उन ब्लॉकों की करें जहां सबसे अधिक हाई सेंसिटिव प्लस सेंटर्स बनाए गए हैं तो रजपुरा, जानी और सरधना ब्लॉकों का नाम है। रजपुरा में सबसे अधिक 17 हाई सेंसिटिव प्लस सेंटर्स बनाए गए हैं। जानी खुर्द में 13 और सरधना ब्लॉक में 10 हाई सेंसिटिव प्लस सेंटर्स की घोषणा की गई है। अधिकारियों की मानें तो इन सेंटर्स की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

ये सबसे सेफ

वहीं ऐसे तीन ब्लॉक भी है जो काफी सेफ हैं वहां पर सबसे कम हाई सेंसिटिव प्लस सेंटर्स बनाए गए हैं। जिनमें मेरठ, सरूरपुर खुर्द और खरखौदा ब्लॉकों के नाम शामिल हैं। अगर बात आंकड़ों की करें तो मेरठ में हाई सेंसिटिव प्लस सेंटर्स की संख्या 4 है। जबकि सरूरपुर खुर्द और खरखौदा 6-6 हाई सेंसिटिव प्लस सेंटर्स बनाए गए हैं।

वर्ष 2015 में बनाए केंद्र और स्थल

ब्लॉक मतदान केंद्र सामान्य संवेदनशील अतिसंवेदनशील अतिसंवेदनशील प्लस

जानी खुर्द 75 22 18 22 13

रोहटा 52 18 10 17 07

दौराला 70 18 09 36 07

रजपुरा 76 08 38 13 17

खरखौदा 58 33 08 11 06

मवाना 84 44 14 17 09

मेरठ 35 20 01 10 04

हस्तिनापुर 67 11 22 27 07

सरधना 64 09 35 10 10

सरूरपुर खुर्द 68 08 14 40 06

माछरा 73 12 21 32 08

परीक्षितगढ़ 86 17 21 40 08

ऐसे ब्लॉकों में हाई सेंसिटिव प्लस सेंटर्स सबसे इंपोर्टैट सेंटर्स हैं। इन सेंटर्स पर पुलिस और प्रशासन की विशेष नजर होगी। इन सेंटर्स की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। इनकी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी है।

- केके मिश्रा, असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट इलेक्टोरल ऑफिसर, मेरठ

Posted By: Inextlive