- चार चरणों में हुए चुनावों में मेरठ में हुए थे 67.33 फीसदी मतदान

- प्रदेशभर में हुए 62.64 फीसदी मतदान, मतदान फीसदी के मामले में मेरठ 15वे स्थान पर

Meerut : जिला पंचायत के चुनाव पूरे होने के बाद जिले के आलाधिकारी अपनी पीठ खुद ही थपथपा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि जिला पंचायत का चुनाव कुछ बिंदुओं को छोड़ दिया जाए तो शांतिपूर्ण ठीक ढंग से समाप्त हुआ है। जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूरे चुनाव में तन्मयता दिखाई है, जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।

बढ़ा वोट प्रतिशत

उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश चंद्र ने बताया कि इस बार जिला पंचायत के चुनावों में चुनाव आयोग के मानकों से अधिक मतदान हुआ जो लोकतंत्र के लिए काफी अच्छा है। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश की बात करें तो 819 ब्लॉकों में 62.64 फीसदी मतदान हुआ है। जबकि मेरठ में 12 ब्लॉकों में 67.33 फीसदी चुनाव हुआ जो कि काफी बेहतर है।

प्रदेश में 15वें स्थान पर मेरठ

अगर बात मतदान फीसदी के मामले में प्रदेश में मेरठ का स्थान देखा जाए तो 15वां है। जबकि पहले स्थान पर ललितपुर में 76.94 फीसदी चुनाव हुआ। वहीं दूसरे स्थान पर सहारनपुर 71.45, बाराबंकी में 71.21, सीतापुर में 70.98, लखीमपुर खीरी में 70.01, एटा में 69.69, पीलीभीत में 68.82, हमीरपुर में 68.73, शामली में 68.60, झांसी में 68.39, लखनऊ में 68.10, बरेली में 67.85, हापुड़ में 67.58, मुजफ्फरनगर में 67.56, बागपत में 67.22 फीसदी मतदान हुए हैं।

Posted By: Inextlive