पर्चा दाखिला के बाद हुई जांच, अधिकारियों ने तीनों पर्चा पाया वैध

भारी भरकम जुलूस के साथ पहुंचे नामांकन स्थल पर

PRATAPGARH : जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर नामांकन को लेकर शुक्रवार को अफीमकोठी के आसपास काफी गहमा गहमी रही। कड़ी सु़रक्षा के बीच तीन लोगों ने नामांकन किया। सपा की ओर से उमाशंकर यादव व बसपा के प्रमोद मौर्य जुलूस के साथ नामांकन नामांकन पत्र दाखिल किया। साथ ही राजा भैया के करीबी निर्विरोध निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र सिंह ने भी पर्चा दाखिल किया। तीन बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिसमें तीनों पर्चा वैध पाया गया।

बसपा से प्रमोद ने किया नामांकन

शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सबसे पहले बसपा के प्रमोद मौर्य ने अपने आवास से जिला पंचायत सदस्य प्रकाश सिंह, विजय मिश्र बाबी, जिला अध्यक्ष लालचंद्र गौतम, ओमप्रकाश मौर्य, उमेश पासी, इजहार अहमद, अमरपाल, सभापति यादव आदि के साथ नामांकन स्थल पर पहुंच कर पर्चा दाखिल किया।

सपा समर्थित उमाशंकर ने भरा पर्चा

इसके बाद सपा समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष के उम्मीदवार उमाशंकर यादव भारी भरकम जुलूस के साथ प्रताप सदन से निकले। उनके साथ एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह, विधायक विनोद सरोज, ज्ञानेंद्र सिंह, पूर्व प्रमुख सदर विनय प्रताप सिंह, मुक्कू ओझा, सपा जिला अध्यक्ष भैयाराम पटेल, अनीश अहमद, मुन्ना सिंह आदि रहे।

राजा के करीबी योगेंद्र ने भी ठोंका ताल

उमाशंकर यादव के नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद राजा भैया के करीबी योगेंद्र सिंह ने भी अपना नामांकन किया। सीआरओ राम सिंह वर्मा ने बताया कि तीन बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच की गई, जिसमें तीनों पर्चे वैध मिले हैं। लगभग एक घंटे में नामांकन पत्रों की जांच पूरी कर ली गई।

काफी सतर्क रहे अधिकारी

नामांकन प्रक्रिया को शांति पूर्ण सम्पन्न काने के लिए प्रशासन काफी चौकन्ना रहा। शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। ड्यूटी पर लगे सिपाहियों व होमगार्डो की निगरानी अधिकारी खुद करते रहे। नामांकन स्थल से थोड़ी दूर बने बैरियर पर कई बड़े नेताओं को रोका गया। नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशियों के साथ समर्थकों को पुलिस रास्ते में ही रोक दी। प्रत्याशियों के साथ रहे समर्थकों में काफी उत्साह रहा।

Posted By: Inextlive