नवंबर और दिसंबर में खराब थी रैंकिंग, जनवरी में हुआ सुधार

PRAYAGRAJ: स्वास्थ्य योजनाओं में सुधार की आस लगाए स्वास्थ्य विभाग को संजीवनी हासिल हुई है। जनवरी माह की रैंकिंग में जिले को प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल हुआ है। इस उपलब्धि पर अधिकारी भी फूले नही समा रहे हैं। कारण स्पष्ट है कि कुछ योजनाओं में पिछड़े रहने के बाद अचानक आगे आना उनके लिए किसी चमत्कार से कम नही है।

दिसंबर में अचानक आया था नीचे

स्वास्थ्य विभाग दिसंबर में अचानक प्रदेश में टॉप फाइव से बाहर था। इस दौरान रैंकिंग सात पर थी।

नवंबर में यह रैंकिंग पांच पर थी। इसलिए माना जा रहा था कि जनवरी में कहीं जिले की रैंकिंग गिरकर टॉप टेन से बाहर न हो जाए।

हुआ इसका एकदम उल्टा। प्रदेश के 75 जिलों में प्रयागराज को दूसरा स्थान मिला है।

पहले नंबर पर गौतम बुद्ध नगर और तीसरे पर झांसी है।

एनएचएम डीपीएम वीके सिंह ने बताया कि 14 इंडीकेटर्स के आधार पर रैंकिंग तय होती है।

इन सभी इंडीकेटर्स में प्रयागराज ने बेहतर प्रदर्शन किया है।

डिवीजन रैंकिंग में भी बेहतर प्रदर्शन

डिवीजनल रैंकिंग में भी प्रयागराज मंडल को बेहतर स्थान मिला है।

प्रदेश के कुल 18 मंडलों में प्रयागराज का स्थान चौथा है।

बता दें कि हाल ही में टीकाकरण में प्रयागराज की रैंकिंग प्रदेश में काफी नीचे पहुंच गई थी।

मातृत्व वंदन योजना में भी लगातार स्वास्थ्य विभाग की साख गिर रही थी।

हाल ही में इन योजनाओं में सुधार के बाद केवल डिस्ट्रिक्ट ही नही, डिवीजन में भी जिले का स्थान सुधरा है।

डिवीजन रैंकिंग में मेरठ, आगरा और सहारनपुर पहले से तीसरे स्थान पर हैं।

ग्रीन जोन में पांच ब्लॉक

शासन की ओर से एमआईसी पोर्टल के जरिए स्वास्थ्य योजनाओं में सुधार के लिए रैंकिंग सिस्टम बनाया गया है।

इस पोर्टल पर योजनाओं की रिपोर्ट के आधार पर ऑनलाइन रैंक निर्धारित हो जाता है।

इसी क्रम में ब्लॉक वाइज भी यह रैंकिंग दी जा रही है।

इसमें करछना, हंडिया, धनुपुर, मऊआइमा और बहादुरपुर को ग्रीन जोन में रखा गया है।

फूलपुर, कौडि़हार, जसरा, मांडा और बहरिया को रेड जोन में जगह दी गई है।

रैंकिंग में प्रयागराज के स्थान में सुधार हुआ है। दूसरे नंबर पर आने का श्रेय पूरे विभाग को जाता है। इस प्रतिस्पर्धा से हॉस्पिटल्स की सुविधाओं में प्रगति होती है और इसका लाभ निश्चित तौर पर रोगियों को प्राप्त होता है। उम्मीद है आगे भी यही प्रदर्शन जारी रहेगा।

डॉ। मेजर गिरिजाशंकर बाजपेई,

सीएमओ प्रयागराज

Posted By: Inextlive