Those of you who think bleach to be an alternative to fairness creams think before making it a regular routine. You may like a few alternatives though.


टाफट फेयरनेस के लिए फेस पर ब्लीच का यूज करने वालों की लिस्ट काफी लम्बी है. अगर आप ये सोच रहे हैं कि ब्लीच आपके मेलेनिन को लाइट करके फेयर लुक देती है तो आपको ये मिसकंसेप्शन दूर करने की जरूरत है. वैसे भी ब्लीच में मौजूद अमोनिया स्किन को काफी नुकसान पहुंचाता है. फेयरनेस पाने के लिए आप और भी कई ऑप्शंस ट्राई कर सकते हैं.Whitening facialsअगर आप फेयरनेस का सॉल्यूशन ढूंढ़ रही हैं तो वाइटनिंग फेशियल्स ब्लीच से बेहतर माना जा सकता है. ये स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते. पार्लर के अकॉर्डिंग इनकी स्टार्टिंग रेंज 400 रुपए से 700 रुपए तक हो सकती है. ये फेशियल आप पार्टी वगैरह से दो दिन पहले करा सकती हैं.Herbal skin serums


ये सिरम्स फेयरनेस के लिए काफी इफेक्टिव हैं. ये लिक्विड फॉर्म में होता है और इनमें जोजोबा ऑयल, आल्मंड ऑयल जैसे इंग्रेडियंट्स यूज होते हैं. सिरम कभी भी ऑयली स्किन पर यूज नहीं किए जाते. मुंह धोने के बाद इसे अप्लाई कर सकते हैं. ये मार्केट में 200 से 300 रुपए की रेंज में अवेलेबल हैं. Face masks

फेयरनेस के लिए व्हाइटनिंग या ग्लो मास्क भी काफी इफेक्टिव होते हैं. पार्टी में जाने से पहले फेयरनेस मास्क लगाकर आप ब्लीच जैसा ही ग्लो पाएंगे और उसके हार्मफुल इफेक्ट्स से भी बच सकेंगे. ये मास्क 125 से 500 तक की रेंज तक में अवेलेबल हैं.  Fruit facialsअगर फटाफट सॉल्यूशन नहीं चाहिए तो फ्रूट फेशियल्स आजमाइए. इन्हें आप मंथली रूटीन में शामिल कर सकते हैं. ये स्किन को नरिश करके उनकी डीप क्लीनिंग करते हैं जिससे स्किन फ्रेश दिखती है. वैसे आप इन्हें पार्टी वगैरह के तीन-चार दिन पहले करवा कर ओकेजन पर अच्छा ग्लो पा सकते हैं. फ्रेश फ्रूट्स में ऐसेडिक फ्रूट्स का यूज करें जिसमें विटामिन सी हो क्योंकि उनमें वाइटनिंग एजेंट होता है जो मेलेनिन को लाइट करता है. पार्लर के अकॉर्डिंग ये 400 से 1000 रुपए के बीच में वैरी कर सकता है.Dilute its harmful effectकुछ केसेज में पैची स्किन को लाइट करने के लिए पार्लर्स ब्लीच सजेस्ट करते हैं. ऐसे में आप ब्लीच कराते वक्त आप इन प्वॉइंट्स का ध्यान रखें:-ब्लीच बेहद माइल्ड होनी चाहिए.-कभी लोकल या लेस रेप्युटेड कंपनी की ब्लीच ना यूज करें.-फेयरनेस के लिए ब्लीच को ऑल्टरनेटिव ऑप्शन ना बनाएं.-बेहतर इफेक्ट के लिए ज्यादा ड्यूरेशन के लिए फेस पर ना रखें.

-चेहरे पर चोट या कट हो या स्किन सेंसिटिव हो तो इसे अवॉइड करें.

Posted By: Surabhi Yadav