- अमित शाह और अलविदा जुमे के कार्यक्रम को लेकर किया गया रूट डायवर्जन

Meerut : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान यातायात दबाव को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट किए हैं। साथ ही अलविदा जुमे को लेकर रूट मैप तैयार किया गया है।

गुरुवार का रूट

- डीपीएस की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन परतापुर बाईपास से होकर निकाले जाएंगे।

- थाना टीपीनगर की तरफ से बागपत रोड की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहन फुटबाल चौक से दाहिने मुड़कर दिल्ली से रोड से निकलेंगे।

- माधवपुरम गेट की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन, जिन्हें बागपत रोड की ओर जाना है, फुटबाल चौक से दैनिक जागरण की ओर चले जाएंगे।

- मलियाना पुलिस चौकी की ओर से आने वाले वाहन, भोला रोड खड़ोली होकर गंत्वय को जाएंगे

- बागपत की ओर से आने वाली रोडवेज की बसें, जिन्हें भैंसाली रोडवेज अड्डे पर जाना है, कंकरखेड़ा फ्लाइओवर से 510 आर्मी टैंक चौराहे से होते हुए भैसाली अड्डा पहुंचेगे।

- सिटी बसें जिन्हें बागपत जाना है बेगमपुल चौराहे से होकर गुजरेंगी

शुक्रवार का रूट चार्ट

- दोपहर 12:30 से 2:30 तक शहर में कई जगह रूट डायवर्ट रहेगा।

- एल ब्लॉक शास्त्रीनगर से हापुड़ अड्डा चौराहे के सभी प्रकार के वाहन तेज गढ़ी चौराहे से जेल चुंगी होकर निकलेंगे।

- गांधी आश्रम चौराहे से हापुड़ अड्डा चौराहे की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

- हंस चौराहे से सुरजकुंड रोड पर सभी वाहन प्रतिबंधित।

- हापुड़ अड्डा चौराहे से गोला कुआ भूमिया का पुल प्रतिबंधित।

- ब्रह्मापुरी चौराहे से भूमिया के पुल की ओर सभी वाहन प्रतिबंधित

- बच्चा पार्क से खैरनगर की ओर जाने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित

-मेट्रो प्लाजा से ईदगाह व रेलवे रोड पर सभी वाहन प्रतिबंधित

-जली कोठी चौराहे से फैज-ए-आम इंटर कॉलेज की और जाने वाले वाहन एमएच हॉस्पिटल तिराहे से रोहटा रोड होते हुए निकल सकेंगे।

-रोडवेज की बसें व भारी वाहन जिनको मेरठ शहर के अंदर से जाना है परतापुर तिराहे से बागपत की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive