आज पूरा देश और दुनिया दिवाली मना रही है। त्‍योहार के इस खास मौके से जुड़ी लोगों की यूनीक और इंट्रेस्टिंग स्‍टोरीज को सबके साथ शेयर करने के लिए फेसबुक ने आज एक नया दिवाली स्‍टोरी फीचर लॉन्‍च किया है।


नई दिल्ली (आईएएनएस) फेसबुक इंडिया ने अपने भारतीय यूजर्स के लिए दिवाली के अवसर पर एक खास फीचर लॉन्च किया है, जिसके द्वारा वो अपने फ्रेंड्स और रिश्तेदारों के साथ दिवाली से जुड़ी कहानी नए अंदाज में शेयर कर सकते हैं।

आया "Start a Story for Diwali" फीचर
फेसबुक के इस नए फीचर का नाम है 'स्टोरी फॉर दिवाली'। इस फीचर की खासियत यह है कि यह दिवाली के दिन पर इंडियन यूजर्स की ऐप पर नजर आएगी। जिसके द्वारा आप खास अंदाज में अपनी दिवाली स्टोरी शेयर कर सकते हैं सबके साथ। यह फीचर ऐप की न्यूज फीड में टॉप पर नजर आ रहा है। इस आइकॉन पर टैप करते ही ऐप कैमरा ऑन हो जाएगा। जिसके बाद आप अपनी तस्वीर या वीडियो लेकर उसके साथ दिवाली से जुड़ी खास स्टोरी शेयर कर सकते हैं। दिवाली पर लॉन्च किए इस फीचर को फेसबुक अगले 24 घंटे तक न्यूज फीड में सबसे ऊपर प्रमोट करेगा, यानि इस तरह से आपकी दिवाली स्टोरी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी।

इस फीचर के भीतर एफबी कैमरा में तमाम तरह के स्पेशल फिल्टर्स भी उपलब्ध हैं, जिनके द्वारा आप अपनी दिवाली स्टोरी को और भी खास और पॉपुलर बना सकते हैं। तो फटाफट फेसबुक ऐप पर ट्राई कीजिए यह लेटेस्ट फीचर।

वाट्सएप में पहली बार लॉन्च हुए फन स्टीकर्स, जो बदल देंगे आपकी चैटिंग का अंदाज

Posted By: Chandramohan Mishra