अगर आप इस दिवाली वास्तु के अनुसार अपने घर दुकान या दफ्तर को सजाते हैं तो आपकी आर्थिक परेशानी दूर होगी और स्वास्थ्य भी बेहतर होगा।

इस बार दिवाली 7 नवंबर को है। ऐसे में घरों, दफ्तरों, दुकानों आदि की साफ सफाई चल रही है। उनको नए तरीके से सजाया जा रहा है। ऐसे समय में अगर आप इस दिवाली वास्तु के अनुसार अपने घर, दुकान या दफ्तर को सजाते हैं, तो आपकी आर्थिक परेशानी दूर होगी और स्वास्थ्य भी बेहतर होगा।   

1. यदि आपके निवास में कोई पिछला द्वार है तो वह मुख्यद्वार से छोटा और एक सीध में नहीं होना चाहिए।

2. कार्यालय की दक्षिण दिशा में लाल रंग का अधिकाधिक प्रयोग करने से व्यवसाय खूब फलता-फूलता है।

3. आर्थिक संकट से उबरने के लिए मकान में, उत्तर दिशा में छोटा-सा एक्वेरियम या सजावटी फव्वारा रख सकते हैं।

4. अगर आप घर, कार्यालय, शो-रूम आदि के पूर्वी हिस्से में लकड़ी का फर्नीचर या लकड़ी से निर्मित वस्तुएं, अलमारी, शोपीस, पेड़-पौधे या लकड़ी के फ्रेम से जड़े हुए चित्र लगाते हैं, तो आपको सकारात्मक लाभ मिलता है।

5. घर, दुकान व कार्यालय में कुछ अच्छी ऊर्जाओं को संचारित करना चाहते हैं, तो काष्ठ और लकड़ी के पेड़-पौधे या वस्तुएं रखकर इन्हें सुधार सकते हैं।

6. गृह-आवास में दक्षिण-पश्चिम, आग्नेय, वायव्य और नैऋत्य कोण में दर्पण का होना अशुभ माना गया है। यदि इस दिशा में कहीं भी दर्पण लगा हो तो तुरंत हटा दें।

7. शयनकक्ष में दर्पण तथा जल से भरा पात्र रखना शुभकर नहीं है। इससे पति-पत्नी के संबंधों में मनमुटाव उत्पन्न हो सकता है। संबंधों में दरार भी पड़ सकती है।

8. नुकीले औजार जैसे कैंची, चाकू आदि कभी भी इस प्रकार न रखें कि उनका नुकीला सिरा बाहर की ओर हो।

9. शयन कक्ष में पौधा नहीं रखना चाहिए, किंतु बीमार व्यक्ति के कमरे में ताजे फूल रखने चाहिए। इन फूलों को रात को कमरे से हटा दें।

10. मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए चंदन आदि से बनी अगरबत्ती जलाएं। इससे मानसिक बेचैनी कम होती है।

इस दिवाली अपनाएं ये 10 आसान वास्तु टिप्स, सभी कष्टों से मिलेगा छुटकारा, होगी तरक्की

धनतेरस 2018: भगवान धन्वंतरि की आराधना का पर्व है धनतेरस, यमराज को दान करें ये चीजें

Posted By: Kartikeya Tiwari