ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने दिवाली की बधाई दी है। सोशल मीडिया पर उन्होंने इसको लेकर एक जबरदस्त वीडियो भी पोस्ट किया है और उसके साथ लिखा है 'कितना अच्छा है दिवाली का त्योहार।'

कैनबेरा (एएनआई)। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने गुरुवार को अपने ट्विटर फॉलोवर्स को दीवाली की शुभकामनाएं दी है और इसके साथ उन्होंने इस त्योहार की प्रशंसा भी की है। ट्विटर पर मॉरिसन ने एक वीडियो पोस्ट किया है और उसके साथ लिखा है, 'हैप्पी दिवाली, कितना अच्छा है दिवाली का त्योहार।' मॉरिसन ने अपने फॉलोवर्स को वीडियो मैसेज में कहा कि वह उस मूल्यों और विश्वासों को पसंद करते हैं, जिन्हें लोग इस त्योहार को मनाते समय एक दूसरे साथ साझा करते हैं। अपने वीडियो में उन्होंने यह भी कहा कि इस दुनिया में ऑस्ट्रेलिया को सबसे बहुसांस्कृतिक देश कहा जाता है।
देश में रहते हैं सभी तरह के लोग
मॉरिसन ने कहा, 'यह (ऑस्ट्रेलिया) वह स्थान है, जहां सभी पृष्ठभूमि, संस्कृति और विश्वास के लोग खुशी और बिना किसी शिकायत के साथ रहते हैं। अपने मैसेज के अंत में, उन्होंने अपने साथी आस्ट्रेलियाई लोगों को दिवाली मनाने के लिए कहा और इस त्योहार के लिए सभी को दिल से बधाइयां दी। दिवाली भारत में सबसे व्यापक रूप से मनाए जाने वाले त्योहारों में से एक है। यह त्योहार इस साल 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन, लोग अपने घरों को पारंपरिक दीयों से सजाते हैं, पटाखे फोड़ते हैं और मिठाइयों का आदान-प्रदान करते हैं।

Happy Diwali! Kitna acchaa hai Diwali ka tyohaar. pic.twitter.com/ZdvDQf71t2

— Scott Morrison (@ScottMorrisonMP) October 24, 2019
पहले भी हिंदी में लिखा था कैप्शन
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया पीएम स्कॉट मॉरिसन की मुलाकात जून में जापान के ओसाका में G20 Summit के दौरान हुई थी। इस दौरान स्कॉट मॉरिसन ने पीएम मोदी के साथ एक सेल्फी ली, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर शेयर किया। तब भी उन्होंने सेल्फी के साथ हिंदी में कैप्शन भी लिखा था। ट्विटर पर सेल्फी के साथ मॉरिसन ने लिखा, 'कितने अच्छे हैं मोदी।'

 

Posted By: Mukul Kumar