दिवाली पर अपने प्रियजनों और करीबियों को गिफ्ट देने का ट्रेंड है। इसमें लोग एक दूसरे को अच्छे-अच्छे तोहफे देकर उनके प्रति अपना प्यार जताते हैं। हालांकि कई बार लोग टेंशन में आ जाते हैं कि आखिर गिफ्ट में क्या दिया जाए। ऐसे में यहां पढें दिवाली 2019 को खास बनाने के लिए ये स्पेशल गिफ्ट के ये आइडिया...


कानपुर। दिवाली 2019 को खास बनाने के लिए ये अपनों को दे यें स्पेशल गिफ्ट और रिश्ते को बनाएं खास। स्वीट डिशेजफेस्टिव सीजन में मीठे का एक अलग ही क्रेज होता है खासकर दिवाली में। मीठे के बिना तो त्योहार का मजा अधूरा सा लगता है। ऐसे में आप इस दिवाली पर रसगुल्ला , मेवा बाटी , गुलाब जामुन , सोनपपड़ी , काजू कतली, बर्फी जैसी मिठाई अपनों को गिफ्ट में दे सकते हैं।ड्राई फ्रूटआजकल लोगों के पास टाइम की कमी होती है। ऐसे में उपहार में ड्राई फ्रूट देने का आइडिया बेस्ट होता है। यह हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होते हैं। इसमें बादाम, बादाम, पिस्ता, किशमिश, अंजीर, अखरोट आदि अच्छे विकल्प हो सकते हैं। मार्केट में इनके पैक डिब्बे भी आते हैं।ग्रेन बास्केट


बास्केट ऑफ ग्रेन फुल यानी कि नाजों से भरी टोकरी भी एक अच्छा गिफ्ट आइडिया होता है। इसमे वो सभी ग्रेन्स शामिल होते हैं जो हेल्थ के लिए अच्छे होते हैं। इसमें सूप के पैकेट भी शामिल किए जा सकते हैं। यह उपहार आपके दोस्त त्योहार के बाद भी इस्तेमाल कर सकेंगे।चॉकलेट हैंपर

चॉकलेट हर उम्र के लोगों को पसंद आती है। ऐसे में चाॅकलेट गिफ्ट देने में एवरग्रीन ऑप्शन है। आजकल बाजार में नार्मल से लेकर हाई रेट तक की चाॅकलेट्स आसानी से उपलब्ध है। खास बात तो यह है कि फेस्टिव सीजन में कई ब्रांड्स ने मार्केट में चॉकलेट हैंपर उतार रखे हैं।लक्ष्मी गणेशदिवाली के दिन घर में गणेश और लक्ष्मी जी का आगमन शुभ होता है। ऐसे में रिलेटिव्स को दिए जाने वाले गिफ्ट्स में लक्ष्मी-गणेश जी से जुड़े गिफ्ट्स देने का आइडिया भी बेस्ट होगा। बाजार में भी इस समय एक से बढ़कर एक डिजाइन में लक्ष्मी गणेश जी अासानी से उपलब्ध हैं।दिया व कैंडल सेट्सदिवाली स्पेशली रोशनी का त्योहार होता है। हर कोई अपने घर पर दिया व कैंडल जलाता है। ऐसे में इस दिवाली अपनों को  डिजाइनर दिया व कैंडल गिफ्ट में दे सकते हैं। मार्केट में इस समय काफी अच्छे-अच्छे कलरफुल खूशबू वाले दिये और डिजाइनर कैंडल्स उपलब्ध है।Diwali 2019: पटाखे फोड़ते समय इन 20 बातों का रखें ध्यान, जानें क्या करें और क्या न करेंस्पा बाॅक्स

इस दिवाली पर आप अपने भाई, बहन, मम्मी-पापा या फिर किसी अन्य करीबी देना चाहते हैं तो एक अच्छा स्पा पैकेज भी गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं। स्पा पैकेज फेस्टिवल के बाद उनकी थकावट को दूर करने में हेल्प करेगा। इस गिफ्ट के बदले में वह आपको थैंक्यू जरूर बोलेंगे।Diwali 2019 Wishes: दिवाली पर सबको भेजिए और व्हाट्सऐप पर सजाइए ये खूबसूरत इमेज स्टेटसगैजेट्सआज के हाईटेक दाैर में गैजेट्स भी बेहतर ऑप्शन है। इसमें आप स्मार्टफोन, वाॅच, फिटनेस बैंड, ट्रेंडी आई पैड,  हेडफोन, होम गैजेट या फिर गेमिंग गैजेट भी दे सकते हैं। आजकल हर रेंज में ये चीजें उपलब्ध हैं। ये गैजेट आपके अपनों की रूटीन लाइफ में हेल्प कर सकते हैं।Diwali 2019: 'मिक्स एंड मैच' या 'फ्यूजन' है आपका टेस्ट, दिवाली पर कपड़े लेने से पहले जाने ट्रेंडडेकोरेशन आइटम्स
डेकोरेशन आइटम्स भी गिफ्ट देने के लिए अच्छा आइडिया हो सकता है। ऐसे में इस दिवाली को स्पेशल बनाने के लिए आप सीनरी, डोरबेल जैसे डेकोरेशन आइटम्स दे सकते हैं। ये आइटम इवरग्रीन होते हैं और हर खास अवसर पर होम डेकोरेशन करने में खास रोल प्ले करते हैं।जूलरी एंड क्लाॅथदिवाली गिफ्ट में जींस, कुर्ता, टीशर्ट, साड़ी जैसे कलरफुल व डिजाइनर कपड़े आदि भी दिए जा सकते हैं। इसके अलावा जूलरी, वाॅच, बैंगल्स सेट, स्टोन ब्रेसलेट, बेल्ट पर्स सेट व परफ्यूम आदि भी गिफ्ट में दे सकते हैं। ये एवरग्रीन आइटम हमेशा लोगों की जरूरत का हिस्सा रहेंगे।

Posted By: Shweta Mishra