एनएसई सूचकांक 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11582.60 पर बंद हुआ। जबकि बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्‍स 0.1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39058.06 पर बंद हुआ।


बंगलुरू (रॉयटर्स)। Diwali 2019 से पहले भारतीय शेयर मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। बेहतर तिमाही परिणामों के चलते SBI के शेयरों में अच्छी बढ़त देखी गई।स्थिर रहा सूचकांक  एनएसई सूचकांक 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,582.60 पर बंद हुआ। जबकि बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स 0.1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,058.06 पर बंद हुआ। सप्ताह के लिए, एनएसई और बीएसई दोनों आधा प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।एसबीआई व आईसीआईसीआई के शेयर चढ़े  भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों ने दिन में 8.2 प्रतिशत की ऊंचाई छुई व 7.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। यह कंपनी के शेयरों के लिए एक महीने में सबसे अच्छा दिन रहा। आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड के शेयरों में 3 प्रतिशत की बढ़त देखी गई।टाटा मोटर्स व भारती इंफ्राटेल में गिरावट  
इस बीच, टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयरों में 5.43 प्रतिशत की गिरावट आई क्योंकि निवेशकों को कंपनी के तिमाही परिणामों का इंतजार है। NSE सूचकांक में, भारती इंफ्राटेल लिमिटेड के शेयरों में साढ़े पांच साल की सबसे बड़ी गिरावट लगभग 9 प्रतिशत देखी गई। भारतीय बाजार सोमवार को दिवाली के लिए बंद रहेंगे रविवार को त्योहार के लिए एक विशेष 'मुहूर्त' सत्र में एक घंटे के लिए व्यापार होगा।

Posted By: Mukul Kumar