देहरादून: दून में दिवाली फेस्टिवल धूमधाम से मनाया गया। पूरा शहर दीप और लडि़यों से रोशन रहा और बधाइयों का दौर चला। लोगों ने परिजनों को मिठाई और गिफ्ट भेंट किए। दून के बाजार दिवाली पर गुलजार रहे। सरकारी संस्थानों से लेकर व्यापारिक प्रतिष्ठान और घर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाते दिखे। संडे को सुबह से लेकर रात तक लोग एकदूसरे को दीपोत्सव की बधाई देते रहे। रात को लक्ष्मी पूजन किया गया और सुख-समृद्धि की कामना की गई। दिवाली पर अतिशबाजी का भी दौर भी खूब चला।

दून की गोशालाओं में किया गया गो पूजन

गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य पर दून की विभिन्न गोशालाओं में अलग-अलग समितियों की ओर से गो पूजन किया गया। इसी कड़ी में संत गोपाल मणि महाराज ने सैकड़ों गो भक्तों के साथ देहरादून थानों स्थित गोशाला में गो पूजन किया। इस मौके पर उन्होंने गायों को हरा चारा खिलाया। मां कालिका दयाल अन्नपूर्णा मंदिर, धामावाला में मंदिर समिति की ओर से गोवर्धन पूजा की गई। इस मौके पर भक्तों ने दया के गोबर से गोवर्धन पर्वत बनाया और उन्हें 56 भोग लगाया। सभी 56 व्यंजन भक्त अपने घरों से बनाकर लाए थे। श्याम सुंदर मंदिर में भी इस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

Posted By: Inextlive