शेयर बाजार में नये साल के अवसर पर दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजन के बाद शाम 6.15 बजे से एक घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग की जाएगी। शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग एक परंपरा है जो काफी समय से चली आ रही है।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (एनएसई) के मुताबिक, मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सामान्य मार्केट ट्रेडिंग के लिए शाम 6.15 से 7.15 बजे तक खुला रहेगा। इस दौरान शेयर, करेंसी, कमोडिटी और सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बारोइंग स्कीम (एसएलबीएस) की खरीद-फरोख्त होगी।क्लोजिंग सेशन 7.25 से 7.35 तकएनएसई के मुताबिक, मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सामान्य बाजार की ट्रेडिंग से पहले शाम 5.45 से 6 बजे तक ब्लाॅक डील सेशन होगा। इसके बाद प्री ओपन मार्केट सेशन शाम 6 से 6.8 बजे तक होगा। सामान्य मार्केट सेशन शाम 6.15 से 7.15 बजे तक होगा। इसके बाद क्लोजिंग सेशन का समय शाम 7.25 से 7.35 तक होगा।क्या है शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग
दीपावली के मौके पर शेयर बाजार में एक घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग एक पवित्र परंपरा मानी जाती है। यह एक प्रतीकात्मक और पुरानी परंपरा है, जो ट्रेडिंग कम्युनिटी में काफी समय से प्रचलित है। जैसा कि दीपावली नये वर्ष का पहला दिन है तो ऐसा माना जाता है कि इस दिन मुहूर्त ट्रेडिंग करने से पूरे वर्ष धन और समृद्धि रहती है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh